इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती शमायल नदवी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. नांदेड़ में दिएगए हालिया भाषण में उन्होंने कहा कि मुसलमानों की समस्याओं का समाधान राजनीतिक दलोंसे नहीं, बल्कि धर्म पर अमल और पैगंबर के रास्ते पर चलने से होगा. इससे पहले वहजावेद अख्तर के साथ ‘क्या ईश्वर का अस्तित्व है?’ विषय पर हुई बहस के बाद चर्चा मेंआए थे. और क्या कहा उन्होंने? जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.