पाकिस्तान सरकार ने पूर्व सेना अधिकारी और UK में रहने वाले पत्रकार आदिल राजा कोआतंकवादी घोषित कर दिया है. उन्हें एंटी-टेररिज्म एक्ट की चौथी अनुसूची के तहतआतंकी घोषित किया गया है. आदिल राजा YouTube और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सेनाके मुखर आलोचक रहे हैं. हालांकि उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है औरइस कदम को असहमति की आवाज दबाने की कोशिश बताया है. क्या है पूरा मामला और आदिलराजा को आतंकी घोषित करने के पीछे की पूरी कहानी क्या है, जानने के लिए देखिएवीडियो.