सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे, अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स क्या होते हैं.अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स खाने की लत क्यों लग जाती है. अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्सखाने के क्या नुकसान हैं, और अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स खाने की लत कैसे छुड़ाएं. साथही, दो बातें और पता करिए. पहली, क्या ज़्यादा जंक फ़ूड खाने से आंतें चिपक सकती हैं.दूसरी, पार्टी के बाद बॉडी डिटॉक्स करने की 5 टिप्स जान लीजिए. वीडियो देखें.