GTvsLSG: आखिरी ओवर में 4 विकेट, लखनऊ के खिलाफ मोहित शर्मा ने इस तरह मैच पलट दिया
अच्छी शुरुआत के बाद कहां हार गई लखनऊ?

लखनऊ सुपरजाएंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स. लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के इस मुकाबले में गुजरात ने रोमांचक जीत हासिल करते हुए लखनऊ को 7 रन से हरा दिया. लखनऊ के सामने जीत के लिए 136 रन का लक्ष्य था, लेकिन आखिरी ओवर तक चले इस मैच में गुजरात ने लखनऊ को मात दे दी. गुजरात की इस जीत के हीरो रहे मोहित शर्मा, जिन्होंने आखिरी ओवर में गुजरात के लिए दो विकेट झटके और मैच को पलट दिया.
लखनऊ ने आखिरी ओवर तक मात्र 3 विकेट गंवाए थे. आखिरी ओवर में 12 रन की जरुरत थी. क्रीज़ पर कप्तान केएल राहुल अर्धशतक जड़कर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इसी आखिरी ओवर में मोहित शर्मा ने मैच पलट दिया. उनके इस ओवर में लखनऊ ने 4 विकेट के साथ मैच भी गंवा दिया.
एक के बाद एक चार विकेट गिरेआखिरी ओवर में मोहित शर्मा की पहली गेंद पर राहुल ने 2 रन बनाए. लेकिन दूसरी ही गेंद पर लंबा शॉट मारते हुए वो जयंत यादव को कैच दे बैठे. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस गोल्डन डक का शिकार हुए. इस ओवर की चौथी गेंद पर आयुष बडोनी रन आउट हो गए. वहीं, 5वीं गेंद पर दीपक हुड्डा का विकेट भी चला गया. इसके बाद आखिरी गेंद मोहित शर्मा ने डॉट डाली. इसी के साथ इस ओवर में केवल 4 रन बने और 4 विकेट गिरे. मोहित शर्मा ने बेहतरीन आखिरी ओवर के दम पर अपनी टीम गुजरात टाइटन्स को रोमांचक जीत दिला दी. मोहित शर्मा ने इस मैच में 3 ओवर गेंदबाजी कर 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.
गुजरात टाइटन्स की टीम ने कप्तान हार्दिक पंड्या के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाए. 136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 128 रन ही बना पाई. आखिरी ओवर में लखनऊ ने 4 विकेट गंवाए. इस ओवर में मोहित शर्मा ने केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस को आउट किया. इसके अलावा आयुष बडोनी और दीपक हुड्डा रन आउट हुए. लखनऊ की तरफ से कप्तान केएल राहुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. राहुल ने 61 गेंद पर 68 रन की पारी खेली और 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए.
अच्छी शुरुआत के बाद कहां हारी लखनऊ?136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने अच्छी शुरुआत की और केएल राहुल और काइल मेयर्स ने तेजी से रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 39 गेंद में 55 रन जोड़े. लखनऊ का पहला विकेट मेयर्स का रहा, जिन्हें राशिद खान ने 24 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. दूसरे विकेट के लिए केएल राहुल ने क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर 51 रन की साझेदारी की. लेकिन पांड्या 23 रन बनाकर नूर अहमद की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद एक छोर से लखनऊ के विकेट गिरते रहे. वहीं, दूसरी छोर पर केएल राहुल टिके रहे. लेकिन केएल 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहित शर्मा की गेंद पर जयंत यादव के हाथों कैच आउट हो गए.
गुजरात की पारी की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर शुभमन गिल का विकेट गंवाना पड़ा. गिल खाता भी नहीं खोल पाए और क्रुणाल पांड्या की गेंद पर रवि बिश्नोई के हाथो कैच आउट हुए. दूसरे विकेट के लिए साहा और हार्दिक पांड्या ने 68 रन की साझेदारी कर गुजरात की वापसी कराई, लेकिन 47 रन के स्कोर पर रिद्दिमान साहा को क्रुणाल पांड्या ने दीपक हुड्डा के हाथों कैच करवाया. इसके बाद अभिनव मनोहर अमित मिश्रा की गेंद पर आउट हो गए. चौथे विकेट के तौर पर नवीन उल हक ने विजय शंकर को 10 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. वहीं, कप्तान हार्दिक 20वें ओवर में 66 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर आउट हुए.
वीडियो: हार्दिक पांड्या के लिए गुजरात टाइटन्स को इस बार चैम्पियन बनाना इसलिए मुश्किल होने वाला है!