The Lallantop
Advertisement

IND vs PAK: कोहली बने मैन ऑफ द मैच, गंभीर ने जो कहा, फैन्स में पक्का बहस छिड़ेगी!

IND vs PAK: क्या विराट कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ नहीं चुना जाना चाहिए था?

Advertisement
Gautam gambhir, IND vs Pak, Virat kohli
गौतम गंभीर ने किसे चुना 'प्लेयर ऑफ द मैच'? (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
12 सितंबर 2023 (Updated: 12 सितंबर 2023, 03:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली (Virat kohli). पाकिस्तान के खिलाफ मैच में किंग कोहली ने 122 रन की नाबाद पारी खेली. कोहली ने मैच में केएल राहुल (KL Rahul) के साथ बड़ी साझेदारी कर इंडियन टीम को 356 रन के स्कोर तक पहुंचाया. भारत मैच जीता. 228 रनों के बहुत बड़े अंतर से. और ऐसे में कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. हालांकि गौतम गंभीर के मुताबिक विराट कोहली से ज्यादा कुलदीप यादव इसके ज्यादा हकदार थे.

दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली के अलावा केएल राहुल ने भी सेंचुरी लगाई. और जब बारी गेंदबाज़ी की आई तो कुलदीप यादव ने पांच विकेट लेकर पाकिस्तानी टीम को 128 रनों पर समेट दिया. ऐसे में ये तीनों ही खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच के दावेदार बनकर उभरे. 

ये भी पढ़ें: "अब 35 का हो रहा हूं तो..."- श्रीलंका के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे कोहली? खुद बता दिया

मैच खत्म होने के ठीक बाद जब गंभीर से इसी को लेकर सवाल किया गया, तो पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा,

‘मेरे हिसाब से कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच होना चाहिए. उनसे बड़ा दावेदार मेरे हिसाब से कोई और नहीं है. मुझे पता है कि विराट ने शतक बनाया है, केएल राहुल ने शतक बनाया है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी फिफ्टी स्कोर किया. लेकिन ऐसे विकेट पर जहां गेंद स्विंग कर रही थी, अगर किसी को 8 ओवर में पांच विकेट मिलते हैं, खासकर पाकिस्तान के बल्लेबाजों के खिलाफ, जो स्पिन को बहुत अच्छा खेलते हैं, तो ये गेम चेंजिंग होता है.’

गंभीर ने आगे कहा,

‘अगर ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड की टीम होती तो वो स्पिन को उतना अच्छा नहीं खेल पाते हैं. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप ने जो किया उससे उनकी क्वॉलिटी का पता चलता है. विश्व कप में जाने से पहले, यह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा है. क्योंकि अब आपके पास दो आक्रामक तेज गेंदबाज हैं और साथ ही कुलदीप भी हैं... ये तीन गेंदबाज किसी भी समय विकेट हासिल कर सकते हैं.’

कुलदीप की बात करें तो उन्होंने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. कुलदीप ने फखर ज़मान के अलावा आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान और फहीम अशरफ को आउट किया. वहीं विराट कोहली ने सिर्फ़ 94 गेंदों पर 122 रन बना डाले. कोहली और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 233 रन की नाबाद साझेदारी की थी. ये एशिया कप की सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी है. राहुल ने 106 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली. गंभीर का अपना मत है, हमें आप अपना मत बताइये. किसे मैन ऑफ द मैच होना चाहिए था.

वीडियो: रोहित शर्मा ने मैच के बाद जो कहा, वो सुन समझ जाएंगे उन्हें विराट पर कितना य़कीन है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement