गौतम गंभीर से पूछा गया विराट कोहली संग रिश्तों पर सवाल, जवाब सुन हेटर्स को अच्छा नहीं लगेगा
Gautam Gambhir ने Virat Kohli के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की है. इस दौरान उन्होंने ट्रोल्स पर निशाना साधा है.

विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का रिश्ता, लोगों के बीच लगातार चर्चा का विषय बना रहता है. दोनों खिलाड़ियों का एक साथ नाम आने पर फैन्स और ट्रोल्स के कान खड़े हो जाते थे. हालांकि IPL 2024 के दौरान गंभीर और विराट एक दूसरे से गले मिलते भी नजर आए थे. बावजूद इसके दोनों के रिश्तों को लेकर अक्सर सवाल उठाए जाते रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच बनने के दावेदार गौतम गंभीर ने एक बार फिर विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की है.
गौतम गंभीर ने दोनों के रिश्तों को लेकर सवाल उठाने वाले ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है. स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए गंभीर ने कहा,
गंभीर पर भी रिश्ते पर कर चुके हैं बात“विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता कुछ ऐसा है, जिसे इस देश के लोगों को जानने की जरूरत नहीं है. उन्हें अभी अपने आप को एक्सप्रेस करने और टीम को जीत दिलाने में मदद करने का उतना ही अधिकार है, जितना मुझे. हमारा रिश्ता जनता को मसाला देने के लिए नहीं है.”
हालांकि ये पहली बार नहीं है कि गंभीर ने विराट के साथ अपने रिश्ते पर इस तरह का जवाब दिया है. इससे पहले भी गंभीर ने मीडिया और ट्रोल पर निशाना साधा था. IPL 2024 के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा था,
कोहली से गले मिले थे गंभीर“सिर्फ TRP को लेकर हमारे रिश्तों की बात को तूल दिया गया था. मीडिया को कोई सुराग नहीं है कि मैं किस तरह का इंसान हूं, विराट किस तरह के इंसान हैं. मीडिया केवल हाइप क्रिएट करना चाहता है. लेकिन हाइप पॉजिटिव तरीके से भी किया जा सकता है.”
बताते चलें कि गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच IPL 2023 में विवाद हुआ था. जिसके बाद अक्सर दोनों के रिश्तों पर बात हो रही थी. हालांकि इस साल गंभीर और विराट की जो तस्वीरें सामने आईं, उसे फैन्स ने काफी पसंद किया. 29 मार्च को IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच हुआ था. मैच शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर लोग कोहली-गंभीर राइवलरी (Virat Kohli-Gautam Gambhir rivalry) की बात कर रहे थे.
हालांकि मैच में पहली पारी के 16वें ओवर के बाद स्ट्रैटेजिक टाइम आउट हुआ. विराट कोहली तब बैटिंग कर रहे थे. इस दौरान KKR के कोच गौतम गंभीर टीम के साथ स्ट्रेटजी पर बात करने आए. इसी बीच कोहली और गौतम गंभीर एक दूसरे के गले लगे. दोनों ने क्विक चैट की. इस दौरान वो काफी खुश भी दिखे थे.
वीडियो: ब्लैंक चेक...शाहरुख खान गंभीर को KKR में लाने के लिए किस हद तक चले गए थे?