The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Gautam gambhir on ind vs pak asia cup match 2010 harbhajan singh msd twitter reaction

IND vs PAK मैच के दौरान गंभीर क्या बोले जो लोगों ने धोनी का नाम लेकर लपेट लिया?

एक दूसरे IND vs PAK Match पर बोले थे गंभीर, फैंस बोले- तो धोनी को क्रेडिट...

Advertisement
Gautam gambhir, MS Dhoni, IND vs pak
फैन्स के निशाने पर आए गौतम गंभीर (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
4 सितंबर 2023 (Updated: 4 सितंबर 2023, 02:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir). इंडियन टीम के पूर्व ओपनर और सांसद. अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. फिलहाल गंभीर एशिया कप में कमेंट्री कर रहे हैं. ऐसे में IND vs PAK Match के दौरान भी गंभीर ने कुछ ऐसा बोल दिया, जिसको लेकर वो फैन्स के निशाने पर आ गए हैं. 

दरअसल गंभीर भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान मोहम्मद कैफ के साथ कमेंट्री कर रहे थे. इसी दौरान एशिया कप 2010 में हुए भारत-पाकिस्तान मैच का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाया गया. ऐसे में कैफ ने इस मैच का हीरो गौतम गंभीर को बताया. हालांकि गंभीर ने इस बात से सहमति नहीं जताई और उन्होंने हरभजन सिंह को इस मैच में जीत का हीरो बताया.

गौतम गंभीर ने कमेंट्री के दौरान कहा,

‘वो मैच मैंने नहीं जिताया था. वो हरभजन सिंह ने जिताया था. मेरे और धोनी के बीच में साझेदारी हुई थी लेकिन मेरा मानना है कि जो आखिरी रन बनाता है. वही मैच जिताता है. उस मैच में कंडीशन अच्छी थी नहीं. लाइट्स इतनी अच्छी नहीं थीं. हमारे सामने शोएब अख्तर, अब्दुल रजाक, सईद अजमल जैसे बॉलर थे.’

बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर फैन्स ने उन्हें घेर लिया. धोनी द्वारा वर्ल्ड कप 2011 में लगाए गए विनिंग सिक्स को क्रेडिट मिलने पर गंभीर काफी कुछ बोल चुके हैं. ऐसे में लोगों ने उनके इस बयान पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा,

‘समझ नहीं आ रहा गंभीर धोनी को टारगेट कर रहे हैं या हरभजन सिंह को’

एक और यूजर ने लिखा,

''गौतम गंभीर पाकिस्तान पर भारत की जीत के बारे में बात कर रहे हैं, जब हरभजन ने पाकिस्तान को दो छक्के मारे थे. इस तर्क से तो धोनी ने वर्ल्ड कप जिताया था गंभीर भाई? गजब पलटू आदमी हो भाई.''

एक अन्य यूजर ने लिखा,

''इस लिहाज से तो 2022 विश्वकप का मैच कोहली ने नहीं, अश्विन ने जिताया था.''

एक और यूजर ने लिखा,

‘’गौतम गंभीर आप पहले ये क्लियर करो कि मैच जिताता कौन है?''

एक और यूजर ने लिखा,

‘’गंभीर यही बात धोनी के लिए कभी नहीं कह पाए.''

मैच में क्या हुआ था?

मैच के बारे में बताएं तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. सलमान बट की 74 और कामरान अकमल की 51 रन की पारी के दम पर पाकिस्तान ने 267 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही. वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाए. इसके बाद गंभीर और धोनी के बीच 98 रन की पार्टनरशिप हुई. हालांकि इसके बाद इंडियन इनिंग लड़खड़ा गई थी. लेकिन आखिरी में हरभजन सिंह ने 15 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. 

उन्होंने मोहम्मद आमिर द्वारा डाले गए 50 ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई थी. गंभीर ने 83 जबकि धोनी ने 56 रनों की पारी खेली थी. गंभीर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

Advertisement