रोहित-विराट को T20 टीम से बाहर करने की हिम्मत सेलेक्टर्स में नहीं, पूर्व क्रिकेटर ने लकीर खींच दी
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारतीय सेलेक्टर्स को किसी भी तरह की नाराजगी से बचने के लिए दोनों खिलाड़ियों को चुनना ही होगा.

11 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है. सीरीज में भारत अफगानिस्तान से भिड़ेगा. टीम की कमान रोहित को सौंपी गई है. लेकिन एक सवाल अभी भी पूछा जा रहा है. क्या रोहित और विराट T20 वर्ल्ड कप टीम में भारतीय स्कॉड का हिस्सा होंगे (Rohit and Virat in T20 WC)? इसे लेकर कई एक्स-क्रिकेटर्स ने अपनी राय सामने रखी है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीकांत ने कहा है कि अगर रोहित सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं तो टीम मैनेजमेंट उन्हें बाहर नहीं बिठा सकता.
क्रिकेट कंट्री की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीकांत ने कहा कि T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में विराट कोहली की जगह पक्की है. अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा,
“विराट गज़ब फॉर्म में हैं. रोहित भी विश्वास से भरे हुए हैं. अगर रोहित ये कहते हैं कि वो सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं, तो आप उन्हें ड्रॉप नहीं कर सकते. रोहित वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद से काफी आहत होंगे. वो कम से कम वर्ल्ड कप जीतकर जाना चाहेंगे. वो 2007 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे. वो वैसा ही कुछ करना चाहेंगे और वर्ल्ड कप जीतना चाहेंगे.”
विराट कोहली के बारे में श्रीकांत ने कहा,
“विराट T20 वर्ल्ड कप जीतना चाहेंगे. पिछले T20 वर्ल्ड कप में वो शानदार फॉर्म में थे. अगर वो कहते हैं कि वो सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं, तो उन्हें ड्रॉप नहीं किया जा सकता.”
(ये भी पढ़ेें: T20 वर्ल्ड कप का कप्तान कौन? BCCI ने क्या इशारा दे दिया?)
सेलेक्टर्स में ‘हिम्मत’ नहीं…रोहित शर्मा और विराट कोहली के T20 वर्ल्ड कप खेलने पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारतीय सेलेक्टर्स को किसी भी तरह की नाराजगी से बचने के लिए दोनों खिलाड़ियों को चुनना होगा. आकाश ने कहा कि सेलेक्टर्स के पास किसी एक को चुनने की क्षमता नहीं है. उन्होंने कहा,
“मुझे नहीं लगता कि किसी भी सेलेक्टर में एक को बाहर कर दूसरे को चुनने की हिम्मत है. ऐसा नहीं होने वाला है. या तो दोनों को चुना जाएगा या हटा दिया जाएगा.”
बता दें कि हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जाहिर की थी. दोनों खिलाड़ी नवंबर 2022 में T20 वर्ल्ड कप के बाद इंडिया के लिए पहली बार T20 मैच खेलते नजर आएंगे. T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से अधिकतर मौकों पर हार्दिक पंड्या ने टीम को लीड किया था. जून में होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ ये सीरीज भारत की आखिरी बाइलेट्रल T20 सीरीज भी है. ऐसे में इंडियन टीम की वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर ये सीरीज काफी अहम होने वाली है
वीडियो: अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज में किसे मिली कप्तानी? BCCI ने WC से पहले क्या इशारा दिया?