The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • England vs India Test: Rahul Dravid on Virat Kohli’s poor form, wants him to contribute for team's win

विराट कोहली से हमें शतक नहीं चाहिए!

विराट की फॉर्म पर बोले राहुल द्रविड़.

Advertisement
Rahul Dravid with Virat Kohli
राहुल द्रविड़, विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)
pic
निहारिका यादव
30 जून 2022 (Updated: 30 जून 2022, 02:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की सीरीज़ का आखिरी टेस्ट खेला जाएगा. 1 जुलाई से शुरू हो रहे इस मैच से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने विराट की फॉर्म, उनकी सेंचुरी और टीम की प्लेइंग XI को लेकर खुलकर अपनी बात रखी.

नवंबर 2019 के बाद से विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक नहीं निकला है. दुनिया भर के क्रिकेट फ़ैन्स को विराट की 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह विराट कोहली की खराब फॉर्म से चिंतित नहीं हैं. द्रविड़ ने कोहली के वर्क-एथिक्स की भी प्रशंसा की, और कहा कि कोहली की जीत की भूख और सफलता पाने की इच्छा किसी भी तरह से कम नहीं हुई है. वह पहले की तरह ही है.

द्रविड़ की राय है कि लेस्टा के ख़िलाफ़ भारत के प्रैक्टिस मैच में कोहली काफी अच्छे टच में दिखे. क्योंकि प्रैक्टिस मैच के दौरान कोहली ने चुनौतीपूर्ण बल्लेबाजी परिस्थितियों में 33 और 67 रन बनाए. द्रविड़ ने कहा,

‘इसमें कोई संदेह नहीं कि वह फिट खिलाड़ी हैं. और सबसे मेहनती खिलाड़ियों में से एक हैं. उनकी इच्छा, उनकी भूख और उनका पूरा एटिट्यूड बेहतर खेल पर है. जिस तरह से उन्होंने लेस्टा में बल्लेबाजी की, वह सराहनीय है. वह वही कर रहे हैं, जो उन्हें करने की जरूरत है.’

द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट रूप से कहा,

‘शतक बनाने से अधिक भारत को कोहली से मैच जिताने वाले योगदान की उम्मीद है.’

द्रविड़ ने विराट की सेंचुरी पर कहा,

'एक खिलाड़ी के तौर पर आप इस तरह के दौर से गुजरते हैं. मुझे नहीं लगता कि विराट के मामले में यह प्रेरणा या इच्छा की कमी है. यह शतक के बारे में नहीं है. क्योंकि एक कठिन पिच पर 70 रन भी प्रशंसा के लायक है. केपटाउन में उन्होंने इसे शतक में नहीं बदला, लेकिन यह एक अच्छा स्कोर था. उन्होंने अपने लिए जो मानक तय किए हैं, उनके मुताबिक लोग उनके शतक को ही सफलता के रूप में देखते हैं. लेकिन एक कोच के नजरिए से हम उनसे योगदान चाहते हैं, चाहे वह 50 रन का हो या 60 रन का.’

विराट कोहली ने 22 नवंबर 2019 को कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेली थी. इसके बाद से विराट के बल्ले से एक भी सेंचुरी नहीं निकली है. उनके बल्ले से हालांकि इस दौरान कई हाफसेंचुरी आई हैं, लेकिन वह इसे शतक में तब्दील नहीं कर पाए हैं.

Advertisement