The Lallantop
Advertisement

लंदन के ट्रैफिक में फंसीं इंग्लैंड-WI की टीमें, अंग्रेज साइकिल से पहुंचे, फिर भी टॉस टाइम पर ना हुआ

लंदन के केनिंग्टन ओवल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच तीसरा वनडे खेला जाना था. लंदन में ट्रैफिक जाम के कारण दोनों ही टीमों की बस जाम में फंस गई. इस परिस्थिति में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने लोकल होने का फायदा उठाया.

Advertisement
ecb, england, cricket news
इंग्लैंड के खिलाड़ी साइकिल से पहुंचे मैदान. (Photo- PTI)
pic
रिया कसाना
3 जून 2025 (Published: 09:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिकेट के मैच में आपने कई बार टॉस में देरी देखी होगी. आमतौर पर ये बारिश के कारण होता है. कभी-कभार किसी और तकनीकी खराबी के कारण भी होता है. हालांकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के मुकाबले में टॉस में देरी में ना तो बारिश का कोई रोल था, ना ही किसी तकनीक का. हुआ यूं कि दोनों ही टीमें टाइम पर स्टेडियम ही नहीं पहुंच सकीं. क्योंकि टीम बस ट्रैफिक में फंस गई थीं. मज़ेदार स्थिति तो तब बनी जब इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी इस मैच के लिए साइकिल से मैदान पर पहुंचे. 

लंदन के ट्रैफिक में फंसी टीमें

लंदन के केनिंग्टन ओवल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच तीसरा वनडे खेला जाना था. लंदन में ट्रैफिक जाम के कारण दोनों ही टीमों की बस जाम में फंस गई. इस परिस्थिति में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने लोकल होने का फायदा उठाया. कुछ खिलाड़ी बस से उतरे और साइकिल से स्टेडियम पहुंचने का फैसला किया.

इंग्लैंड के खिलाड़ी समय पर पहुंचे

इंग्लैंड के खिलाड़ी मैच से पहले वॉर्मअप के लिये समय पर पहुंच गए. हालांकि मेहमान टीम ने ऐसा नहीं किया. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी बस में ही रहे और टॉस के लिए तय समय से दस मिनट बाद वो ग्राउंड पर पहुंचे. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जिस होटल में ठहरे थे, वो ओवल के मैदान से पांच किलोमीटर दूर था.

यह भी पढ़ें - 'जो टीम में नहीं उसे कप्तान...', श्रेयस अय्यर को लेकर ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर?

टॉस के समय वेस्टइंडीज के कप्तान शाइ होप से इसके बारे में सवाल किया तो उन्होंने हंसते हुए कहा,

हमें पैदल चलकर आना चाहिए था.

40 मिनट की देरी से टॉस हुआ जो कि इंग्लैंड ने जीता. हालांकि मैच में बारिश के कारण खलल हुआ. वेस्टइंडीज ने तीन विकेट खोकर 83 रन बनाए. इसके बाद मैच बारिश के कारण रुक गया था.

सीरीज का हाल

इंग्लैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है. उन्होंने पहले वनडे में 238 रन से जीत हासिल की. वहीं कार्डिफ में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने तीन विकेट से जीत हासिल की. इस सीरीज में जो रूट ने 2 मैचों में 223 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजों की बात करें तो साकिब महमूद ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए हैं. 

वीडियो: IPL Final: फाइनल से ठीक पहले लल्लनटॉप न्यूजरूम में हो गई तगड़ी बहस

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement