The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • sunil Gavaskar challenges Shreyas Iyer test team India captaincy Shubman Gill reference

'जो टीम में नहीं उसे कप्तान...', श्रेयस अय्यर को लेकर ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर?

Shubman Gill को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान चुना गया है. हालांकि, फैन्स IPL 2025 खत्म होते-होते पंजाब किंग्स के कप्तान Shreyas Iyer को इसका सही दावेदार बता रहे हैं.

Advertisement
Shreyas iyer, punjab kings, ipl 2025
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स लंबे इंतजार के बाद फाइनल में पहुंचा है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
3 जून 2025 (Updated: 3 जून 2025, 07:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी शानदार कप्तानी में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को IPL 2025 के फाइनल में पहुंचाया. इसके बाद से ही लगातार अय्यर की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान तक का दावेदार बताया जा रहा है. हालांकि, इस मामले में दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की राय कुछ और है. उन्होंने अय्यर को गिल का रिप्लेसमेंट बताने वालों को टका सा जवाब दिया है.

गावस्कर ने बताया क्यों अय्यर नहीं बन सकते कप्तान

गावस्कर के मुताबिकअय्यर को कप्तानी का दावेदार बताने से गिल पर अलग तरीके का दबाव बन जाएगा. उन्होंने स्पोर्ट्स तक से कहा,  

श्रेयस अय्यर कप्तान बनने के योग्य हैं या नहीं, उसे पहले हमें शुभमन गिल को देखना होगा, जो टेस्ट कप्तान हैं. हमें उन्हें मौका देने की जरूरत है. अगर हम अय्यर को कप्तान बनाने की बातें करते हैं, तो हम शुभमन गिल पर अनचाहा दबाव बना रहे हैं.

श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में नहीं चुना गया और गावस्कर चाहते हैं कि लोग इसके पीछे की वजह को समझें. उन्होंने कहा,

इंग्लैंड दौरे से पहले शुभमन गिल पर दबाव बनाने की कोई जरूरत नहीं है. आपको सबसे पहले यह समझना होगा कि श्रेयस अय्यर भारतीय टीम में हैं ही नहीं. तो उन्हें भारतीय टीम का अगला कप्तान बनाने के बारे में कोई बात नहीं होनी चाहिए.

बतौर कप्तान अय्यर का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि पिछले साल से खुद को बतौर कप्तान साबित कर रहे हैं. उन्होंने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब जिताया. इसके बाद मुंबई की कप्तानी करते हुए उसे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और इरानी ट्रॉफी भी जिताई. अय्यर को इसके बाद BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में फिर से शामिल किया गया. हालांकि वो टेस्ट टीम में अब भी जगह नहीं बना पाए हैं.

ये भी पढ़ें: फाइनल में पंजाब किंग्स के प्लेयर से भिड़ेंगे विराट कोहली? साथी खिलाड़ी का बड़ा दावा

गिल के लिए भी अच्छा रहा ये सीजन

वहीं टेस्ट के नए कप्तान शुभमन गिल के लिए भी बतौर कप्तान IPL 2025 अच्छा रहा है. टीम भले ही फाइनल में न पहुंच पाई हो लेकिन वो प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही. लीग राउंड के बाद वो पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर थी. टीम ने 14 में से नौ मैच जीते थे. इस दौरान गिल की कप्तानी की भी तारीफ हुई. 

वीडियो: वढ़ेरा को रिटेन न कर पाना मुंबई को खल गया, हाथ से खींच ली जीत

Advertisement