The Lallantop
Advertisement

कैच ऐसा पकड़ो, चार लोग सुपरमैन बुलाने लगें!

कारनामा ब्रैड करी का है. ये शानदार कैच उन्होंने वाइटैलिटी ब्लास्ट के एक मुकाबले में लिया. इस एक कैच से उन्होंने मैच का रुख ही पलट कर रख दिया था!

Advertisement
Brad Currie takes an extraordinary one-handed catch during a T20 Blast match in England
ब्रैड करी के कैच पर आपकी क्या राय है? (सौजन्य - ट्विटर)
pic
पुनीत त्रिपाठी
18 जून 2023 (Updated: 18 जून 2023, 11:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिकेट में एक-से-बढ़कर-एक शानदार कैच देखने को मिले हैं. जॉन्टी रोड्स, पॉल कॉलिंगवुड, रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद कैफ़, युवराज सिंह, एंड्र्यू साइमंड्स, एबी डी विलियर्स... ये ऐसे कई नामों में से हैं जिन्हें शानदार फील्डिंग के लिए क्रिकेट फ़ैन्स लगातार याद करते हैं. पर सोशल मीडिया पर एक ऐसा कैच ट्रेंड हो रहा है, जिसे इन सारे दिग्गज़ों से बेहतर कहा जा रहा है. और कहने वाले भी खुद प्रोफेशनल क्रिकेटर्स ही हैं! आप भी देखिए, देख कर खुद फैसला कीजिए.

ये कैच इंग्लैंड और वेल्स में खेले जानी वाली टी20 लीग वाइटैलिटी ब्लास्ट में पकड़ा गया. ससेक्स के लिए खेलने वाले प्लेयर ब्रैडली करी ने ये शानदार कैच पकड़ा है. यूं तो पेसर्स को शानदार फील्डर्स के रूप में नहीं जाना जाता है, पर ब्रैडली थोड़े अलग है. या फिर कम-से-कम उस एक लम्हे के लिए तो वो कुछ अलग ही बन गए थे. और ये कारनामा किया गया डिफेंडिंग चैम्पियन्स हैंपशायर के खिलाफ.

दूसरी पारी चल रही है. हैंपशायर को 11 बॉल में 23 रन चाहिए. यानी 19वां ओवर चल रहा था. हैंपशायर 184 के टार्गेट के पास पहुंच रहा था. और इसमें मोटा-मोटा काम लियम डॉसन और बेनी हॉवेल कर रहे थे. डॉसन 34 बॉल में 59 रन बनाकर आउट हो चुके थे. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्के जड़े थे. उनके साथ टीम को जिताने में हॉवेल भी अहम भूमिका निभा रहे थे. हॉवेल 14 बॉल पर 25 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे और जिस लय में थे, उससे तय था कि अगर आउट नहीं होते तो मैच जिता देते.

Bradley Currie catch

पर ब्रैडली करी ने एक लम्हे में पूरा गेम पलट कर रख दिया. टायमल मिल्स को 19वां ओवर सौंपा गया था. मिल्स ने लेग और मिडल स्टंप पर बॉल डाली. हॉवेल ने बल्ला घुमा दिया, डीप स्क्वायर लेग की ओर. बॉल हवा में थी और साफ समझ आ रहा था, बाउंड्री के पार ही जाकर रुकेगी. पर ब्रैडली करी कहां मानने वाले थे. वो डीप फाइन लेग से दौड़ते हुए आए और लिटरली उड़ गए. उन्होंने बाएं हाथ से ये कैच पकड़ लिया. वो उठते हैं, और बेहद स्टाइल से इस कैच को सेलिब्रेट करते हैं.

करी की इस फील्डिंग और कैच के बाद कई फ़ैन्स ने उनकी तुलना सुपरमैन से कर दी. वहीं दिनेश कार्तिक और बेन स्टोक्स भी इस कैच के मुरीद हो गए. डीके ने लिखा,

"ये क्रिकेट के इतिहास के सबसे शानदार कैच में से एक होना चाहिए. डाइव मारने से पहले उन्होंने बहुत ग्राउंड कवर किया था!"

वहीं बेन स्टोक्स भी अगल लेवल पर ही शॉक्ड थे. उन्होंने लिखा,

"फिल्द"

फिल्द शब्द का मतलब आमतौर पर गंदगी होता है, पर इस केस में इसे तारीफ के तौरा पर यूज़ किया गया है. स्टोक्स कहना चाह रहे हैं कि क्रिकेट मैदान पर ऐसा देखा जाना अलग ही चीज़ है. बॉलर टायमल मिल्स ने भी कैच की तारीफ की.

इस कैच से मैच का रुख़ ही बदल गया. करी के शानदार कैच की मदद से हॉवेल को पवेलियन लौटना पड़ा. ससेक्स ने इस मैच को 6 रन से जीत लिया. ये करी का डेब्यू मैच था. इस मैच में करी ने शानदार बॉलिंग भी की. उन्होंने हैंपशायर के तीन विकेट चटकाए थे. पर उनका कैच अलग ही लेवल पर था.

वीडियो: शुभमन गिल को कैमरून ग्रीन के कैच पर ट्वीट करना इतना भारी पड़ गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement