इंग्लैंड को छोड़िए, असली बैजबॉल तो वहां हमारे लड़के खेल रहे हैं!
वैभव सूर्यवंशी U-19 इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. हालांकि वनडे सीरीज में फ्लॉप रहे कप्तान आयुष म्हात्रे का बल्ला आखिरकार चला और उन्होंने शतक लगा दिया है.

इंग्लैंड के दौरे पर वनडे सीरीज (India vs England) में कमाल के प्रदर्शन के बाद भारत की अंडर-19 टीम रेड बॉल में भी कमाल कर रही है. पहले यूथ टेस्ट में भारतीय टीम एक मजबूत स्थिति में है और इसकी वजह हैं टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre). IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले युवा खिलाड़ी ने इंग्लैंड की जमीन पर शानदार शतक लगाया. हालांकि, यूथ वनडे सीरीज में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Sooryavanshi) कुछ खास नहीं कर पाए.
आयुष ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का करने का फैसला किया. आयुष और वैभव ओपनिंग करने उतरे. वैभव केवल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वो एलेक्स ग्रीन की गेंद पर रलफीन एलबर्ट को कैच दे बैठे. यहां से आयुष म्हात्रे ने पहले विहान मल्होत्रा के साथ अहम साझेदारी की.
आयुष ने खेली शानदार पारीविहान 99 गेंदों में 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वो भी ग्रीन का शिकार बने. आयुष 115 गेंदों में 102 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया. आयुष ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली. वनडे सीरीज में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. उन्होंने चार मैचों में केवल 27 रन बनाए थे. हालांकि टेस्ट की शुरुआत ही उन्होंने धमाकेदार अंदाज में की है.
ये भी पढ़ें: 'कोई चांस ही नहीं...' सिराज को तो छोड़िए, गावस्कर भी DRS का नतीजा देख हैरान रह गए
कुंडू और राहुल ने भी किया कमालम्हात्रे के अलावा अभिज्ञान कुंडू और राहुल कुमार ने शानदार साझेदारी की. कुंडू ने 10 चौके और एक छक्का की मदद से 90 गेंदों में 95 रन बनाए. वहीं, राहुल ने 81 गेंदों 81 रन बनाए. दोनों में से कोई भी अपना शतक पूरा नहीं कर सका. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 27.4 ओवर में 179 रन जोड़े. टीम इंडिया ने इसकी बदौलत 112.5 ओवर में 540 रन बनाए. एलेक्स ग्रीन और रालपी एलबर्ट ने 3-3 विकेट लिए. इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन ने म्हात्रे सहित दो विकेट लिए. जैक होम के नाम भी तीन विकेट रहे.
इंग्लैंड की खराब शुरुआतइसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. उन्होंने अपने ओपनर्स का विकेट महज 37 रन के स्कोर पर खो दिया था. दोनों विकेट हेनिल पटेल के नाम रहे. आर्ची वॉर्न दो रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए. वहीं जेडन डेनली ने 27 रन बनाए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक हमजा शेख 38 और रॉकी फ्लिंटॉफ 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.
वीडियो: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में जो धमाल किया है, दूसरा कोई ना कर सका!