The Lallantop
Advertisement

'कोई चांस ही नहीं...' सिराज को तो छोड़िए, गावस्कर भी DRS का नतीजा देख हैरान रह गए

Lord's Test के चौथे दिन Mohammed Siraj सबसे खतरनाक साबित हुए. Jasprit Bumrah ने भी शानदार बॉलिंग की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. सिराज ने 2 विकेट निकाले, वो Joe Root को भी फंसा लेते, लेकिन ये नहीं हो सका.

Advertisement
Mohammed Siraj, Joe Root, Sunil Gavaskar
मोहम्मद सिराज ने ओली पोप और बेन डकेट को आउट किया. (फोटो-AFP)
pic
सुकांत सौरभ
13 जुलाई 2025 (Updated: 13 जुलाई 2025, 10:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) के चौथे दिन भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) सबसे खतरनाक साबित हो रहे हैं. पहले ही बेन डकेट (Ben Duckett) और ओली पोप (Ollie Pope) का शिकार कर चुके सिराज ने इंग्लिश टीम के सबसे भरोसेमंद और पहली इनिंग के सेंचुरियन जो रूट (Joe Root) को भी लगभग फंसा लिया था. हालांकि, अंपायर्स कॉल ने उन्हें बचा लिया. इस दौरान कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अंपायर और हॉक आई के फैसले पर निराशा जताई. साथ ही सिराज भी अंपायर पॉल राइफल से नाराज दिखे.

क्या है मामला?

दरअसल, 5वें विकेट के लिए जो रूट और कप्तान स्टोक्स के बीच 67 रनों की पार्टनरश‍िप हुई. रूट को 43वें ओवर में सुंदर ने बोल्ड कर दिया. रूट ने दूसरी इनिंग में 40 रनों की पारी खेली. हालांकि, इससे पहले 38वें ओवर में सिराज ने रूट को फंसा लिया था. ओवर की तीसरी बॉल पर सिराज ने रूट को विकेट के आगे फंसा लिया. उन्हें पूरा भरोसा था कि रूट आउट हैं. उन्होंने बहुत ज़ोरदार अपील भी की, लेकिन अंपायर पॉल राइफल ने इसे नकार दिया.

कप्तान गिल को इंपैक्ट को लेकर थोड़ा संदेह था, लेकिन सिराज की ज़िद पर उन्होंने रिव्यू कर लिया. रिव्यू में दिखा कि रूट ने काफी मूवमेंट किया था. बॉल उनके ऑफ और मिड‍िल स्टंप के बीच में लग रही थी. हालांकि, हॉक आई ने दिखाया कि बॉल विकेट को सिर्फ छू रही थी. यानी ये अंपायर्स कॉल हो गया. इंडियन टीम ने भले ही रिव्यू नहीं गंवाया, लेकिन सिराज का रिएक्शन देखने लायक था. उन्होंने काफी गुस्से में अंपायर की ओर देखा.

ये भी पढ़ें : आकाश दीप ने एक ओवर के अंदर लिया ब्रूक से बदला, रिएक्शन देखने लायक था

गावस्कर ने क्या कहा?

वहीं, कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर भी हॉक आई के इस फैसले पर भरोसा नहीं कर सके. उन्होंने कहा,

ऑफ और मिडिल स्टंप पर इंपैक्ट हो रही है और आप मुझे कह रहे हैं कि ये लेग स्टंप मिस करने वाली थी? कोई चांस ही नहीं है कि बॉल इतनी ज़्यादा मूव करेगी.

वहीं, मैच की बात करें तो, इंग्लैंड ने चौथे दिन के खेल के दूसरे सेशन के खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 175 रन बना लिए हैं. बेन स्टोक्स 27 और क्र‍िस वोक्स 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया की ओर से सिराज और सुंदर ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि आकाश दीप और नीतीश ने 1-1 विकेट चटकाया.  
 

वीडियो: एजबेस्टन में चमके मोहम्मद सिराज, इंग्लैंड में पहली बार 6 विकेट लेकर किया कमाल

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement