सीरीज के तीसरे मैच में, पांचवें दिन में किसी के भी जीतने की उम्मीद हैं. चौथीपारी की शुरुआत में भारत जीत का प्रबल दावेदार था, लेकिन दिन का खेल खत्म होने तकसिर्फ़ 17.4 ओवर में उसके चार विकेट गिर गए, जिससे इंग्लैंड को बढ़त बनाने का अच्छामौका मिल गया. पिच से मिल रही मदद को देखते हुए, बचे हुए 135 रन अभी भी केएल राहुलऔर ऋषभ पंत के लिए काफ़ी ज़्यादा लग रहे हैं. केएल राहुल और ऋषभ पंत पारी की शुरुआतकरेंगे. इस बीच इंग्लिश गेंदबाज कार्स ने जबरदस्त गेंदबाजी कर मैच पलट दिया. क्याकिया कार्स ने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.