दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज की त्रिपुरा निवासी 19 वर्षीयस्नेहा देबनाथ की लाश यमुना में मिली है. स्नेहा लाश मिलने से पहले छह दिनों तकलापता रही थीं. लेकिन यह कहानी किसी और गुमशुदगी के मामले से कहीं आगे जाती है.पुलिस की निष्क्रियता से लेकर सिग्नेचर ब्रिज पर खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों औरमालवीय नगर में रहस्यमय तरीके से चालू फोन तक. हर छोटी-बड़ी बात परेशान करने वालेसवाल खड़े करती है. असल में क्या हुआ और उसकी कहानी ने पूरे देश में आक्रोश क्योंपैदा किया, यह जानने के लिए अभी पूरा वीडियो देखें.