लगभग 15 महीनों की देरी के बाद आखिरकार इंडियन आर्मी को अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर (Apache AH-64E) की पहली खेप मिल गई है. 22 जुलाई 2025 को 3 हेलीकॉप्टर सेना की आर्मी एविएशन कोर (AAC) को डिलीवर कर दिए गए. आर्मी ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. अपाचे को ऑपरेट करने के लिए AAC ने मार्च 2024 में ही स्क्वाड्रन का गठन कर दिया था. पायलट्स की ट्रेनिंग से लेकर सारी चीजें पूरी कर ली गईं. बस इंतजार था हेलीकॉप्टर का. क्या खासियत है इस हेलीकॉप्टर की और इसके आने से कैसे इंडियन आर्मी की ताकत में इजाफा होगा? जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.