तारीख: काले राज जिनकी वजह से जीनियस होने के बावजूद ओपनहाइमर कभी आइंस्टीन नहीं बन पाए
जर्मनी से अमरीका लौटने के बाद रॉबर्ट ओपेनहाइमर कुछ समय हार्वर्ड में रहे. फिर कैलिफोर्निया चले गए. वहां खूब काम किया. इसी दौरान भगवदगीता की तरफ़ भी मुड़े. इसके लिए संस्कृत भी सीखी.