88 साल की उम्र में, रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी इंद्रजीत सिंह सिद्धू चंडीगढ़ के सेक्टर 49 में एक राज छिपा रहे हैं. भोर होते ही, एक अकेला व्यक्ति शांत गलियों में ठेला खींचते हुए दिखाई देता है. यह रहस्यमय योद्धा कौन है, जो अथक परिश्रम से कचरा इकट्ठा कर रहा है? एक वायरल वीडियो में उनके मिशन का खुलासा हुआ है, जिसकी आनंद महिंद्रा ने भी प्रशंसा की है. सिद्धू के सुबह 6 बजे के स्वच्छता अभियान के पीछे की प्रेरक सच्चाई जानें, जिसने अकेले ही अपने मोहल्ले का कायाकल्प कर दिया. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.