The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Coach Khalid Jamil announced team for CAFA Nations Cup 2025 Sunil Chhetri not in team

नेशंस कप की टीम में सुनील छेत्री सहित मोहन बागान के कई प्लेयर्स के नाम नहीं!

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने CAFA नेशंस कप 2025 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाॅड घोषित कर दिया है. लेकिन, हैरानी की बात यह रही कि रिटायरमेंट से वापसी करने वाले टीम के स्टार खिलाड़ी को फिटनेस के कारण जगह नहीं मिल सकी.

Advertisement
CAFA Nations Cup, Sunil Chhetri, ISL, AIFF
कोच खालिद जमील ने CAFA Nations Cup के लिए 23 खिलाड़ियों की टीम घोषि‍त की. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
25 अगस्त 2025 (Published: 10:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच खालिद जमील (Khalid Jamil) ने CAFA Nations Cup के लिए 23 खिलाड़ियों की टीम का एलान कर दिया है. हालांकि, इस टीम में सबसे चौंकाने वाली बात ये दिखी कि इसमें सुनील छेत्री के साथ-साथ मोहन बागान के कई प्लेयर्स का नाम ही नहीं हैं. टीम इंडिया के पूर्व कोच मनोलो मार्केज की सलाह पर संन्यास से वापसी करने वाले सुनील छेत्री का नाम इस स्क्वॉड में क्यों नहीं है, इसे लेकर जमील ने बताया कि वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं.    

छेत्री का नाम टीम में नहीं 

सुनील छेत्री ने वर्ष 2024 में ही अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी थी. लेकिन, जब स्पेनिश कोच मनोलो मार्क्वेज़ (Manolo Marquez) ने टीम इंडिया की कमान संभाली, उन्होंने सुनील को अपना फैसला बदलने के लिए मनाया. सुनील ने इसके बाद वापसी करते हुए टीम इंडिया की कप्तानी भी संभाली और मालदीव के विरुद्ध मुकाबले में टीम का नेतृत्व भी किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोच जमील ने छेत्री की गैरमौज़ूदगी को लेकर स्पष्ट किया कि वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं है. उन्होंने कहा,

जैसे ही सुनील फिट होंगे, उनकी उपलब्धता पर विचार किया जाएगा. यदि वह फिट रहते हैं, तो भारतीय फुटबॉल टीम के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले रहेंगे.

ये भी पढ़ें : कौन होंगे क्रिकेट के अगले फैब-4? इंग्लैंड के दिग्गजों ने दो इंडियंस का लिया नाम

मोहन बागान के प्लेयर्स भी नहीं हैं

वहीं दूसरी ओर, मोहन बागान के खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी को लेकर जो जानकारी मिली है, वो काफी चौंकाने वाली है. ISL चैंपियन क्लब ने अपने खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में नहीं भेजा है. क्लब मैनेजमेंट का कहना है कि उन्हें खिलाड़ियों की फिटनेस और सेहत को लेकर चिंता है. दरअसल, AFC चैंपियंस लीग 2 के मुकाबले सितंबर के तीसरे सप्ताह से शुरू होने वाले हैं. इस कारण क्लब ने प्राथमिक सूची में शामिल सात प्लेयर्स को नेशनल टीम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी. क्लब मैनेजमेंट किसी भी तरह का जोखिम उठाने के पक्ष में नहीं है. 

हालांकि, इन तमाम चुनौतियों के बावजूद कोच जमील ने कहा कि जो भी खिलाड़ी उपलब्ध हैं, उसी स्क्वाॅड के साथ भारत को मैदान पर उतरना होगा. उन्होंने सीनियर प्लेयर्स अनवर अली और संदेश झिंगन की सराहना की.

भारत को ग्रुप बी में रखा गया है. टीम को सबसे पहले 29 अगस्त को मेज़बान ताजिकिस्तान, 1 सितंबर को ईरान और 4 सितंबर को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने हैं. इन मुकाबलों में भारत को मजबूत प्रतिद्वंद्वियों से भिड़ना है. ऐसे में उपलब्ध खिलाड़ियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है.

(इस खबर के लिए इनपुट अंकित ने जुटाई है.)

वीडियो: श्रेयस अय्यर करेंगे वनडे टीम की कप्तानी? BCCI ने साफ कर दिया

Advertisement