The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ben Stokes bag got stolen in London cricketer wrote a furious tweet

लंदन में चोरी हुआ कपड़ों से भरा बैग, तो ट्वीट कर क्या बोले बेन स्टोक्स?

स्टोक्स ने ट्वीट कर खुद बताया.

Advertisement
Ben Stokes bag got stolen, cricketer tweets a meesage
बेन स्टोक्स (फोटो _ Getty Images)
pic
गरिमा भारद्वाज
13 मार्च 2023 (Updated: 13 मार्च 2023, 02:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेन स्टोक्स. इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान. बेन स्टोक्स का किसी ने बैग चुरा लिया है. जी हां, और इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है. इस बैग में बेन स्टोक्स के कपड़े थे. इस बात की जानकारी और चोर के लिए एक मैसेज लिखते हुए बेन ने ट्वीट किया,

‘जिसने भी किंग्स क्रॉस ट्रेन स्टेशन पर मेरा बैग चुराया है. मैं आशा करता हूं कि मेरे कपड़े आपके लिए काफी बड़े हों.’ 

बता दें, बेन का बैग लंदन में गायब हुआ है. बेन जल्द ही IPL के लिए इंडिया आने वाले हैं. उनको चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. बेन को चेन्नई टीम के फ़ैन्स धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देख रहे हैं. बीते साल, CSK ने रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी. लेकिन वो ये रोल नहीं निभा पाए थे.

ऐसे में अब ये बातें चल रही हैं कि धोनी के बाद बेन चेन्नई की कमान संभालेंगे. उनके पास कप्तानी का अनुभव भी है. बेन IPL में भी कप्तानी कर चुके हैं. और इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान वो हैं ही.

# Ben Stokes as Captain

इंग्लैंड की टीम इस समय कमाल का अटैकिंग क्रिकेट खेल रही है. और इसका श्रेय कोच ब्रेंडन मैकलम के साथ कप्तान बेन स्टोक्स को भी जाता है. टेस्ट क्रिकेट में बेन बल्ले और गेंद दोनों से लगातार परफॉर्म कर रहे हैं. और अपनी कप्तानी में टीम को कई मुकाबले जिता चुके हैं.

इस फॉर्मेट से अलग, T20 क्रिकेट में जॉस बटलर की कप्तानी वाली टीम में भी बेन ने कई शानदार पारियां खेली है. अपनी टीम, इंग्लैंड को T20 वर्ल्ड चैम्पियन बनाने का क्रेडिट उनको भी जाता है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में बेन ने एक छोर पकड़, शानदार 52 रन की पारी खेली थी. और अपनी टीम को चैम्पियन बनाया था.

वनडे क्रिकेट से वो रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में, इस साल इंडिया में होने वाले वर्ल्ड कप में बेन स्टोक्स के फ़ैन्स उनके जलवे नहीं देख पाएंगे.

वीडियो: Ind vs Aus चौथे टेस्ट में शुभमन गिल की पारी में क्या ख़ास?

Advertisement