Tiger Shroff की Baaghi 4 का मामला बिगड़ता जा रहा है. चार दिनो में फिल्म ने मात्र35.50 करोड़ रुपए कमाए हैं. पहले सोमवार को फिल्म की कमाई में 65 परसेंट की गिरावटदर्ज की गई. हालिया समय में Rajinikanth की Coolie के बाद दूसरी एक्शन फिल्म है.इसे सेंसर बोर्ड ने A (एडल्ट) सर्टिफिकेट दिया है. यानी इसे 18 साल से कम उम्र केलोग सिनेमाघरों मेें नहीं देख सकते. फिल्म की कमजोर कमाई की एक वजह ये भी मानी जारही है. मगर इस कमाई की मुख्य वजह फिल्म को मिले खराब रिव्यूज हैं. प्लस जो पब्लिकफिल्म देखने गई. देखें वीडियो.