पूर्व विकेटकीपर-बैटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने एक बड़ा खुलासा किया है.महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें 'गिरगिट' की तरह बना दिया था. क्योंकि धोनीके टीम में आने के बाद अपनी जगह बनाने के लिए उन्हें लगातार अलग-अलग भूमिकाओं मेंढलना पड़ता था. 2004 में दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. धोनीउनके तीन महीने बाद टीम इंडिया में आए थे. धोनी के आने के बाद उन्हें टीम में जगहबनाने में काफी दिक्कतें आईं. 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2025' में बात करते हुएकार्तिक ने बताया कि धोनी ने कैसे अपने करियर की शुरुआत में ही सभी को चौंका दियाथा. देखें वीडियो.