BCCI अध्यक्ष सौरव गागुंली और सचिव जय शाह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.सुप्रीम कोर्ट ने BCCI के संविधान पर एक मामले पर चल रही सुनवाई पर कहा है कि सौरवगांगुली और जय शाह BCCI में अपने पदों पर बने रह सकते हैं. कोर्ट ने कहा कि गांगुलीऔर शाह छह साल के लिए अध्यक्ष और सचिव रह सकते हैं. इसे तीन साल का दो टर्म मानाजाएगा. जिसके बाद इन दोनों को तीन साल का कूलिंग ऑफ पीरियड लेना होगा. देखे वीडियो.