Asian Games में महिला खिलाड़ियों का जलवा, शूटिंग में सिल्वर, वीमेंस क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंची
एशियन गेम्स के पहले दिन भारत के पाले में अब तक पांच मेडल आ चुके हैं.

Asian Games 2023 में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. सेमीफाइनल में भारत ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की. इसके अलावा 10 मीटर एयर राइफल महिला टीम इवेंट में भारत ने सिल्वर मेडल जीता है. ये कमाल निशानेबाज रमिता, मेहुली घोष और आशी चौकसे की तिकड़ी ने किया. महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में भी भारत की रमिता ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स में अब तक भारत के पाले में पांच मेडल आ चुके हैं.
रोइंग में भारत का कमालसेना के जवान अर्जुन जाट लाल और अरविंद सिंह ने पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स में सिल्वर मेडल जीता है. जोड़ी ने 6:28.18 सेकेंड की टाइमिंग में टास्क पूरा किया. चीन के फैन जुन्जी और सन मैन ने 6:23.16 सेकेंड की टाइमिंग के साथ गोल्ड जीता.
रोइंग में मेन्स 8 टीम के साथ भारत ने एक और सिल्वर मेडल जीता. फिर रोइंग मेन्स पेयर इवेंट में बाबू लाल यादव और लेखराम ने 6:50.41 सेकेंड की टाइमिंग के साथ फाइनल में ब्रॉन्ज पदक जीता.
इस तरह कुल भारत के खाते में आए पदकों की संख्या 5 हो गई.
1. सिल्वर मेडल: शूटिंग - 10 मीटर एयर राइफल में भारत की रमिता, मेहुली घोष और चौकसी
2. सिल्वर मेडल: रोइंग - पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स में भारत के अर्जुन लाल जाट और अरविंद
3. सिल्वर मेडल: रोइंग - मेन्स 8
4. ब्रॉन्ज मेडल: शूटिंग - महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में भारत की रमिता
5. ब्रॉन्ज मेडल: रोइंग - पुरुषों की जोड़ी में भारत के बाबू लाल यादव और लेख राम
ये भी पढ़ें- Asian Games के लिए अरुणाचल की खिलाड़ी को चीन ने रोका, अब परिवार से भी संपर्क में नहीं
स्विमिंग में श्रीहरि नटराज ने पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट में पांचवीं पॉजिशन हासिल कर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. फाइनल 24 सितंबर की शाम को होगा.
इसके अलावा रोइंग में भारत की किरण और अंशिका भारती महिलाओं की लाइटवेट डबल स्कल्स में 9वें स्थान पर रहीं. रोइंग में ही भारत के सतनाम सिंह और परमिंदर सिंह पुरुष डबल स्कल्स में छठे स्थान पर रहे. रोइंग में भारत की अश्वथी पदिंजरायिल बाबू, मृण्मयी नीलेश सालगांवकर, प्रिया देवी थंगजम और रुक्मणि महिला फोर फाइनल में 5वें स्थान पर रहीं.
वीडियो: सिद्धार्थ सिंह MMA एशियन गेम्स 2023 से मेडल लेकर आएंगे