The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • asia cup 2025 Srikkanth wants sensation Vaibhav Sooryavanshi in team india

'वैभव सूर्यवंशी को मौका दो', एशि‍या कप की टीम अनाउंसमेंट से पहले दिग्गज खि‍लाड़ी ने क्यों कहा ऐसा?

14 साल के Vaibhav Sooryavanshi ने IPL 2025 में डेब्यू किया था. Rajasthan Royals के लिए खेलते हुए उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. वो लीग के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे.

Advertisement
Vaibhav sooryavanshi, ipl 2025, cricket news
वैभव भारतीय अंडर19 टीम का हिस्सा हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
19 अगस्त 2025 (Updated: 19 अगस्त 2025, 12:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत 19 अगस्त को एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम का एलान करने वाला है. कई नामों के चयन पर सवाल हैं. क्या शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका मिलेगा? क्या श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी होगी? क्या जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम का हिस्सा होंगें? इन सवालों के बीच दिग्गज क्रिकेटर के श्रीकांत (K Srikkanth) ने बोर्ड से अपील की है. श्रीकांत को लगता है कि एशिया कप की टीम में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Sooryavanshi) को मौका मिलना चाहिए.

वैभव सूर्यवंशी को टीम में चाहते हैं श्रीकांत

वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में IPL डेब्यू करके इतिहास रच दिया था. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक लगाया था. वो लीग के सबसे युवा शतकवीर बन गए थे. इसके अलावा भी उनके बल्ले से कई शानदार पारियां निकलीं.  इसके बाद वो भारतीय अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर भी गए. यहां भी उनके बल्ले से काफी रन निकले. श्रीकांत को लगता है कि भारत को वैभव को अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कराना चाहिए. श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

आपको निडर होकर खेलना होगा. उसे इंतजार मत करवाइए. ऐसी बातें मत कहिए कि उन्हें मैच्यूर होने दो. वह पहले से ही शानदार मैच्यूरिटी के साथ खेल रहे हैं. उनकी शॉट-मेकिंग एक अलग ही स्तर की है. अगर मैं चेयरमैन होता, तो मैं उसे जरूर 16 खिलाड़ियों में शामिल करता.

यह भी पढ़ें- नहीं रुकने वाले सरफराज! एक और सेंचुरी के साथ सेलेक्टर्स को दिया जवाब, कब तक करेंगे नज़रअंदाज़ 

श्रीकांत को नहीं लगता संजू को मिलेगा मौका

पिछले लगभग एक साल से अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन टी20 में ओपनिंग कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी शानदार रही है. इसके बावजूद श्रीकांत के मुताबिक, एशिया कप में संजू सैमसन का खेलना तय नहीं है. श्रीकांत के लिए बतौर ओपनर अभिषेक शर्मा ही पहली पसंद हैं.  उन्होंने कहा, 

मेरे हिसाब से सैमसन का खेलना पक्का नहीं है. बतौर ओपनर मेरी पहली पसंद अभिषेक शर्मा हैं, इसमें कोई शक नहीं. मैं दो और ओपनर रखता. मेरी पसंद वैभव सूर्यवंशी या साई सुदर्शन हैं. शुभमन गिल को मैं ऑप्शन की तरह रखता. अगर मैं सेलेक्टर होता, तो वैभव को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी 15 खिलाड़ियों में रखता.

मीडिया रिपोर्ट्स में है कुछ और ही दावे

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पर ही भरोसा कायम रखेगा. दोनों ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में सलेक्टर्स कोई एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहते. वहीं भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की जगह भी बनती नहीं दिख रही है. सेलेक्टर्स को लगता है कि ये खिलाड़ी फिलहाल टी20 टीम में फिट नहीं बैठता.

वीडियो: एशिया कप से पहले बुमराह को लेकर जो खबर आई है, फैन्स को राहत देने वाली है

Advertisement