हरियाणा के भिवानी में हुई एक नृशंस हत्या से लोगों में आक्रोश फैल गया है. 19 सालकी मनीषा की हत्या बेहद खौफनाक तरीके से की गई और पुलिस की लापरवाही के खिलाफगुस्सा बढ़ता जा रहा है. उसकी गुमशुदगी की शिकायत को नज़रअंदाज़ करने से लेकरशुरुआत में उसे आत्महत्या बताने तक, गंभीर आरोप हैं. मुख्यमंत्री नायब सैनी नेक्यों किया हस्तक्षेप? 11 अगस्त को असल में क्या हुआ था? पूरा वीडियो देखें.