शाहीन-नसीम और हारिस तो हैं नहीं... INDvsPAK तैयारी पर रोहित ने ये क्या कहा?
पाकिस्तान से भिड़ने की 'ऐसी तैयारी' कर रहा है भारत.

India vs Pakistan. हाल के सालों में जब भी ये टीम्स भिड़ती हैं, विराट-रोहित के साथ शाहीन शाह अफ़रीदी और हारिस रऊफ़ की भी खूब चर्चा होती है. इन बोलर्स ने अक्सर भारतीय टॉप ऑर्डर को परेशान किया है. और इसीलिए मैच से पहले इनके बारे में सवाल होने नॉर्मल से हो गए हैं. Asia Cup 2023 में भारत-पाक मैच से पहले भी ऐसा हुआ.
और इस सवाल पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मजेदार जवाब दिया. रोहित बोले,
'देखिए, नेट में हमारे पास शाहीन, नसीम और रऊफ़ तो हैं नहीं. हम अपने पास मौजूद बोलर्स के साथ प्रैक्टिस करते हैं. हमारे पास कुछ क्वॉलिटी बोलर्स हैं. सभी अच्छा परफ़ॉर्म कर रहे हैं और साथ खेल रहे हैं. देखिए, पाकिस्तान के पास हमेशा से अच्छे बोलर्स रहे हैं. और हम सालों से खेल रहे हैं, इसलिए अब हमें थोड़ा आइडिया है कि वो कैसे बोलिंग करते हैं, कहां बोलिंग करना चाहते हैं और बाक़ी की चीजें. हमें अपने अनुभव का फायदा उठाना होगा.'
बता दें कि हाल के सालों में भारत और पाकिस्तान T20I मैचेज़ में ही भिड़े हैं. एशिया कप का ये मैच 2019 वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीम्स के बीच का पहला वनडे मैच होगा. पाकिस्तान ने इस मैच से पहले नेपाल का सामना किया था. इस मैच को उन्होंने 238 रन से जीता. जबकि भारतीय टीम का ये पहला मैच होगा.
श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज चोट से लौट चुके हैं. और इंडिया के लिए यह बड़ा बूस्ट है. लेकिन अभी भी असली जंग तो पाकिस्तानी बोलर्स और भारतीय टॉप ऑर्डर के बीच ही होगी. पिछले T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने इनका सामना किया था. 160 की चेज़ में टीम इंडिया ने सिर्फ़ 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे.
हालांकि, इसके बाद विराट कोहली ने 82 रन की नाबाद पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिला दी थी. विराट की इस पारी की खूब तारीफ़ भी हुई थी. उन्होंने लगभग अकेले दम पर भारत को ये मैच जिताया था. इसी दौरान विराट ने हारिस रऊफ़ को दो कमाल के छक्के मारे थे. इन छक्कों ने खूब चर्चा बटोरी. पाकिस्तानी वाइस कैप्टन शादाब-खान ने इस पर हाल ही में कहा था कि उनके बोलर्स का ये हाल बस विराट कोहली ही कर सकते थे.
वीडियो: संजू सैमसन-सूर्यकुमार यादव से पीछे रहना डिज़र्व नहीं करते!