झूठ बोलते हैं भारत-पाक के क्रिकेटर्स... वहाब रियाज़ की ये बात सुनी क्या?
INDvsPAK पर वहाब ने ये बात बता दी.

India vs Pakistan. क्रिकेट के मैदान पर जब ये दोनों टीम्स भिड़ती हैं, तो बहुत कुछ दांव पर लगा होता है. फ़ैन्स और कई पूर्व क्रिकेटर्स की नज़र में इससे बड़ा दूसरा क्रिकेट मैच है ही नहीं. हालांकि, कई बार मैच में उतरने वाले प्लेयर्स इसे 'बस एक और गेम' बोल देते हैं. लेकिन पूर्व पाकिस्तानी पेसर वहाब रियाज़ की मानें तो ऐसा बोलने वाले झूठ बोलते हैं.
वहाब ने दो-टूक कहा कि इस मैच को 'बस एक और गेम' की तरह लिया ही नहीं जा सकता. क्योंकि इस गेम से बहुत सारा एक्साइटमेंट जुड़ा होता है. ज़ाल्मी टीवी से बात करते हुए वहाब बोले,
'जो भी कहता है कि भारत-पाकिस्तान बस एक और गेम है, वह झूठ बोल रहा है. प्लेयर्स अपने ऊपर आने वाला प्रेशर हटाने के लिए ऐसा कहते हैं. इसके जरिए वह दिखाते हैं कि उन पर कोई प्रेशर नहीं है. लेकिन ऐसे मैच में अपना बेस्ट देने के लिए आपके पेट में तितलियां होनी ही चाहिए.'
वहाब आगे बोले,
'मैं 2011 के वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफ़ाइनल नहीं भूल सकता. ये भारत के खिलाफ़ मेरा पहला मैच था और मैं बस विकेट्स लेने के ख़्वाब देख रहा था. भारत-पाकिस्तान मैच का एक्साइटमेंट अलग ही होता है.'
रियाज़ ने इसी बातचीत में पाकिस्तान के खिलाफ़ भारत को संभावित बोलिंग अटैक का सुझाव भी दिया. वह बोले,
'मैं पांच प्रॉपर बोलर्स के साथ जाऊंगा जो दस ओवर्स फेंक सकें. वनडे क्रिकेट में आपके छठे बोलिंग ऑप्शन की जरूरत होती है और खासतौर से यहां आपको विकेट्स चाहिए होते हैं. इसलिए मैं बुमराह, शमी, सिराज़ और जडेजा चारों को मौका दूंगा.'
एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से हो चुकी है. पाकिस्तान ने मुल्तान में हुए पहले मैच में नेपाल को हराया था. जबकि पल्लेकल में हुए टूर्नामेंट के दूसरे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को मात दी थी. अब टूर्नामेंट का तीसरा मैच शनिवार, 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच पल्लेकल में ही खेला जाएगा. हालांकि इस मैच में बारिश का अनुमान है. एक्यूवेदर के मुताबिक इस दिन पल्लेकल में पूरे दिन बारिश हो सकती है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ये मैच हो भी पाता है, या नहीं.
वीडियो: BCCI ने Viacom18 को बेचे मीडिया राइट्स