दुनिया का कोई भी बैटर... विराट की तारीफ़ में पाकिस्तानी वाइस-कैप्टन बड़ी बात बोल गए!
विराट कोहली जैसा कोई नहीं.

शादाब खान. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वाइस-कैप्टन. शादाब ने Asia Cup 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विराट कोहली की खूब तारीफ़ की है. शादाब ने कहा कि विराट कोहली एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं. और उन्हें रोकने के लिए बहुत सारी प्लानिंग की जरूरत होगी.
शादाब ने यह भी कहा कि जिस तरह से विराट ने बीते T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ़ प्रदर्शन किया, वो किसी और के बस की बात नहीं थी. बता दें कि इस मैच में विराट ने भारत को 31/4 के टोटल से उठाकर जीत दिलाई थी. विराट ने मैच में 82 रन की नाबाद पारी खेली थी.
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए शादाब ने कहा,
'वह एक वर्ल्ड-क्लास बल्लेबाज हैं. निश्चित तौर पर. उनका सामना करने के लिए आपको बहुत से प्लान बनाने पड़ते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत सारे माइंड गेम्स होते हैं. क्योंकि जाहिर तौर पर, यहां तक पहुंचने के लिए आपके पास स्किल्स होनी चाहिए. लेकिन जिस तरह से बोलर और बैटर एक-दूसरे का दिमाग पढ़ते हैं और सिचुएशन क्या है, इस पर भी चीजें निर्भर करती हैं.'
शादाब आगे बोले,
'विराट कोहली जिस तरह के बैटर हैं, जैसे उन्होंने हमारे खिलाफ़ परफ़ॉर्म किया, वर्ल्ड कप के आखिरी मैच में, मुझे नहीं लगता कि दुनिया का कोई और बैटर उस हाल में, हमारी बोलिंग के साथ ऐसा कर पाता. और इस बात की खूबसूरती ये है कि वह किसी भी स्टेज़ पर, किसी भी वक्त ऐसा कर सकते हैं.'
बता दें कि विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ़ हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ़ 13 वनडे मैच में उन्होंने 48.72 की ऐवरेज और 96.22 की स्ट्राइक रेट के साथ 536 रन बनाए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ़ दो शतक और इतने ही अर्ध-शतक लगाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ़ विराट का बेस्ट स्कोर 183 रन है.
पाकिस्तान के खिलाफ़ कुल 23 इंटरनेशनल मैच में विराट ने 60 से ज्यादा की ऐवरेज और 107 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 1024 रन बनाए हैं. इसमें दो सेंचुरी के साथ सात पचासे शामिल हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच 2 सितंबर, शनिवार को खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीम्स की तैयारी पूरी है. हालांकि इस दिन कैंडी में बारिश का अनुमान है, ऐसे में मैच का होना अभी थोड़ा मुश्किल लग रहा है.
वीडियो: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पाकिस्तान का ये क्रूर रूप देखा?