The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ex England Cricketers Criticized England Cricket Team

जीता हुआ मैच इंग्लैंड क्यों हारा? नासिर हुसैन और माइकल वॉन ने बताया

टीम की हार पर England के पूर्व खिलाड़ी ने जमकर नाराजगी जताई है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Michael Vaughan ने इस हार के लिए पूरी तरह से इंग्लैंड की टीम के प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया. Nasser Hussain ने कहा कि Harry Brook की बल्लेबाजी को निशाने पर लिया.

Advertisement
Ex England Cricketers Criticized England Cricket Team
भारत सिर्फ 6 विकटों से जीता मैच. (फोटो- पीटीआई)
pic
रिदम कुमार
5 अगस्त 2025 (Published: 04:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिकेट और सिनेमा लवर हैं तो धमाल फिल्म तो जरूर देखी होगी. अगर यह सोच रहे हैं कि धमाल फिल्म का क्रिकेट से क्या संबंध तो ठहरिए थोड़ा, बताते हैं. फिल्म को थोड़ा रिकॉल कर लेते हैं. कैसे फिल्म के सारे कैरेक्टर 10 करोड़ रुपये के लिए जद्दोजहद करते हैं. पैसे हाथ लग भी जाते हैं. लेकिन एंड में ‘हाथ को आया लेकिन मुंह को न लगा…’ जैसी स्थिति हो जाती है. अब आते हैं क्रिकेट पर. भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अंग्रेजों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. अपने घर खेली जा रही सीरीज में इंग्लैंड काफी मेहनत के बावजूद जीत नहीं पाई. ओवल टेस्ट में अपनी टीम की हार पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने जमकर नाराजगी जताई.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस हार के लिए पूरी तरह से इंग्लैंड की टीम के प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने आखिरी टेस्ट के चौथे और पांचवें दिन की कमियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल के अंत में होने वाले एशेज सीरीज के लिए चिंताजनक संकेत माना. टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में वॉन ने जोर देकर कहा कि वह उस टीम पर ज्यादा कड़े शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहते जिसके दो अहम खिलाड़ी (क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स) चोट से जूझ रहे थे. लेकिन इंग्लैंड की फील्डिंग पर उंगली उठाई जा सकती है क्योंकि उन्होंने इंडिया की दूसरी पारी में 6 कैच छोड़े. इतना ही नहीं बॉलिंग लाइन-अप में बदलाव करना भी महंगा पड़ा, जिसने 64 एक्स्ट्रा रन दिए. 

vaughn
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन. (फोटो- इंडिया टुडे)

वॉन ने साफतौर पर कहा, 

इंग्लैंड की टीम घबरा गई थी. जैसे-जैसे वे लक्ष्य के करीब पहुंचते गए उन्होंने ज्यादा रिस्क लेने की कोशिश की. लेकिन यह तरीका गलत और बेहद जोखिम भरा था. इंग्लैंड जो चीज अपनानी चाहिए थी वो थी स्थिरता और संतुलित दृष्टिकोण भले ही कितना ही समय लग जाता. 

वॉन ने आखिरी दिन की बल्लेबाजी की सबसे ज्यादा आलोचना की. कहा कि इंग्लैंड की बैटिंग इतनी कमजोर नजर आई कि चोट खाए वोक्स का सहारा तक लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि अगर भारत या उसके अलावा कोई दूसरी टीम इस तरह हार जाती तो हम कहते कि उन्होंने हार मान ली. लेकिन इंग्लैंड ने मैच के दौरान बड़ी चूक की. यह दर्द लंबे वक्त तक सभी खिलाड़ियों को टीस देगा. खासकर ऐसी स्थिति में जब आपको पता हो कि मैच करीब-करीब आप जीत चुके हैं.

वॉन एकमात्र नहीं थे जिन्होंने इंग्लैंड की टीम को आड़े हाथों लिया. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी टीम पर कई सवाल उठाए. स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट पर उन्होंने हैरी ब्रुक की बल्लेबाजी को निशाने पर लिया, क्योंकि ब्रूक ने अहम मोड़ पर अपना विकेट गंवाया. हुसैन ने केविन पीटरसन का उदाहरण देते हुए कहा कि KP कहते थे, मैं ऐसे ही खेलता हूं तो हम उन्हें डांटते थे.

Nasir Hussain
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन.

नासिर हुसैन ने कहा, 

अब आपको परिस्थिति के मुताबिक खेलना होगा. यही हैरी को सीखना होगा और अपने खेल में जोड़ना होगा. जरूर है कि अपनी टीम को जीत के करीब लाने के लिए परिस्थिति के अनुसार खेलें.

यहां अगर इंग्लैंड की टीम चाहे तो भारत की ‘नई’ टीम से कुछ सीख सकती है. खासकर तीसरे और चौथे टेस्ट के दौरान की गई बैटिंग से. जब रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज ने भारत को करीब-करीब सीरीज जीतने जैसे स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था. 

वीडियो: ओवल टेस्ट में ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले शुभमन गिल?

Advertisement