यूपी के मुरादाबाद से एक परेशान करने वाला वीडियो सामने आया, जहां बुर्का पहने एकमहिला से आदिल सैफी नाम का एक व्यक्ति यौन शोषण करता है. इस दौरान महिला खुद कोबचाने की कोशिश करती हैं. हालांकि अब पुलिस ने आदिल का एनकाउंटर कर उसे अपनी गिरफ्तमें ले लिया है. आखिर पुलिस ने आदिल को कैसे पकड़ा? पूरी खबर के लिए देखिए वीडियो.