साल 1976 में इंडियन टीम वेस्टइंडीज़ के दौरे पर गई थी. अपने टाइम के कल्ट गेंदबाजबिशन सिंह बेदी की कप्तानी में इंडिया को वहां चार टेस्ट मैच खेलने थे. तीन टेस्टमैच शांति से गुजर गए. पहला वेस्ट इंडीज़ ने जीता, दूसरा ड्रॉ हुआ और तीसरे मेंइंडिया ने वापसी की. अब चौथा और आखिरी मुकाबला डिसाइडर था. दोनों टीम्स के लिए जीतजरूरी थी. देखिए वीडियो.