The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • akash deep scoring 66 runs full story behind it in second innings of oval test IND vs ENG

आकाश दीप की जिस पारी ने सबको चौंका दिया, उसके पीछे की पूरी कहानी पता चल गई है!

Akash Deep ने Oval test की दूसरी इनिंग में बतौर नाइटवॉचमैन आकर 66 रनों की ताबड़तोड़ इनिंग खेली. इसके कारण Team India को मैच में एक मजबूत शुरुआत मिली.

Advertisement
oval test, akash deep, india tour of england
आकाश दीप ने ओवल टेस्ट की दूसरी इनिंग में 66 रन बनाए थे. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
3 अगस्त 2025 (Updated: 3 अगस्त 2025, 06:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में अपनी बॉलिंग से सबको चौंकाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ने अब ओवल टेस्ट में सबको अपनी बैटिंग से हैरान कर दिया है. आकाश दीप दूसरे दिन बतौर नाइट वॉचमैन आए थे. तीसरे दिन की सुबह जब टीम इंडिया बैटिंग करने उतरी तो यही डर था कि वो जल्द ही आउट हो जाएंगे. लेकिन, सभी को चौंकाते हुए आकाश दीप ने जिस तरह बैटिंग की, उससे टीम इंडिया ने मैच में वापसी कर ली. आकाश ने न सिर्फ अपना विकेट बचाया, बल्कि यशस्वी के साथ मिलकर ताबड़तोड़ रन भी जोड़े. कप्तान शुभमन गिल ने आकाश की इस पारी की जमकर तारीफ की. जिसका वीडियो BCCI ने शेयर किया.

आकाश दीप ने अपनी बैटिंग से कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी हैरान कर दिया है. आकाश ने 94 गेंदों में 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके भी शामिल थे. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 374 रनों का टारगेट दिया. आकाश ने ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की पार्टनरशिप भी की. 

ये भी पढ़ें : रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाए शुभमन, पर गावस्कर के इस गिफ्ट ने कप्तान का इंग्लैंड दौरा सफल बना दिया

BCCI की वीडियो में किसने क्या बताया?

BCCI की ओर से जारी किए गए वीडियो में गिल ने कहा कि आकाश की यह पारी शतक से कम नहीं थी. गिल ने कहा,

बहुत लंबे समय से, हमारे बीच ये मजाक चलता रहता है. हम बैटर्स हमेशा कहते हैं, 'बॉलर्स,  आप भी थोड़ा बैटिंग में योगदान दो यार. मुझे लगता है कि इस मैच में उन्होंने हमसे सारे हिसाब बराबर कर लिए. उनकी ये इनिंग सेंचुरी से कम नहीं है.

वहीं, आकाश ने अपनी इस इनिंग के बारे में भी बताया कि उनका माइंडसेट क्या था. उन्होंने कहा, 

जब मैं सोने गया, तो मैंने यह तय कर लिया था कि मैं आउट नहीं होऊंगा. अगर बॉल मुझे आउट करती है, तो वह अलग बात है. लेकिन मैं अपना विकेट नहीं फेंकूंगा. भले ही बॉल बॉडी पर लगे या कहीं भी, मुझे खेलना है. बॉल को जहां खेलना जरूरी था, मैंने खेला. जायसवाल के साथ मेरी 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरश‍िप हुई. ये मेरे लिए बहुत खास है.

आकाश ने कहा कि उनके लिए यह अर्धशतक बहुत खास है, लेकिन इससे भी ज्यादा खास यह है कि उन्होंने टीम के लिए दो घंटे से ज्यादा क्रीज पर बिताए. उन्होंने कहा, 

ये हाफ सेंचुरी मेरे लिए खास है, लेकिन इससे भी ज्यादा खास यह है कि मैंने सुबह टीम के लिए दो घंटे खेले. ये मेरे लिए बहुत खास है.

कोच ने भी की तारीफ

टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने भी आकाश दीप की इस इनिंग की खूब तारीफ की. साथ ही ये भी बताया कि दिन का खेल शुरू होने से पहले उनके बीच क्या बातचीत हुई थी. उन्होंने कहा, 

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जब हम होटल पहुंचे तो आकाश मुझे लिफ्ट में मिले. मैंने उनसे कहा, ‘आकाश अगर आपको बॉल स्लॉट में मिले तो उस पर हिट करना. जरूरी नहीं कि तुम डिफेंड करो. पिछली दो इनिंग में डिफेंड तुम डिफेंड करते हुए ही आउट हुए हो.’

वहीं, केएल राहुल ने बताया कि आकाश को उन्होंने बैटर की तरह सोचने के लिए कहा. राहुल ने बताया, 

सुबह में मेरी आकाश से थोड़ी बातचीत हुई थी. इस दौरान मैंने उन्हें कहा था कि आप एक बैटर की तरह सोचकर खेलना. अपना विकेट नहीं फेंकना.

यहां तक कि भारत के कोच गौतम गंभीर भी आकाश की इस पारी से बहुत खुश नजर आए. आकाश की इस पारी ने टीम इंडिया को मैच में बढ़त दिला दी है. हालांकि, अब उन्हें यही काम बॉल से भी करना है.

मैच में क्या चल रहा है?

मैच की बात करें तो, 374 रन के टारगेट को चेज करते हुए चौथे दिन इंग्लैंड ने लंच ब्रेक तक 3 विकेट पर 164 रन बना लिए हैं. टीम के सबसे अनुभवी बैटर जो रूट 23 रन और हैरी ब्रूक 38 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं. टीम इंडिया के लिए सिराज ने दो विकेट चटकाए हैं, जबक‍ि प्रसिद्ध कृष्णा को एक सफलता मिली है. आकाश दीप ने दूसरी इनिंग में अब तक बॉल से अपना खाता नहीं खोला है. हालांकि, वो काफी सही लाइन लेंथ पर बॉलिंग कर रहे हैं. टीम इंडिया को अभी जीत के लिए जहां 6 विकेट की दरकार है. इंग्लैंड के सामने 210 रनों का टारगेट है.

वीडियो: गिल की कप्तानी पर मांजरेकर ने उठाए गंभीर सवाल, सीनियर्स को लेकर क्या कहा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement