The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shubman Gill could not break Sunil Gavaskar 55 years old record legend batter still gave him a special gift

रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाए शुभमन, पर गावस्कर के इस गिफ्ट ने कप्तान का इंग्लैंड दौरा सफल बना दिया

Oval Test में Team India के युवा कप्तान Shubman Gill दिग्गज Sunil Gavaskar का 55 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. लेकिन, उन्होंने गावस्कर के ही एक 46 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

Advertisement
India Tour of England, Shubman Gill, Sunil Gavaskar
शुभमन गिल ने एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में 754 रन बनाए हैं. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
3 अगस्त 2025 (Updated: 3 अगस्त 2025, 04:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और इंग्लैंड (IndvsEng) के बीच चल रहे पांचवें और निर्णायक द ओवल टेस्ट (Oval Test) का तीसरा‍ दिन भी काफी रोमांचक रहा. हालांकि, टीम इंडिया (Team India) के युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का 55 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. लेकिन, इसके बावजूद दिग्गज प्लेयर ने उन्हें स्पेशल गिफ्ट देकर पूरे दौरे को सफल बना दिया. गिल भले ही गावस्कर का वो रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके हों, लेकिन इस सीरीज़ में ही उन्होंने उनका एक 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) में कप्तान शुभमन गिल ने अपने बल्ले से सभी आलोचकों को शांत करा दिया है. भले ही अंतिम टेस्ट में उनका बल्ला शांत रहा हो, लेकिन उन्होंने सीरीज में जो कारनामा किया है, उसने ये दर्शा दिया है कि टीम इंडिया का फ्यूचर सही हाथों में है. इस युवा कप्तान ने सीरीज में कुल 754 रन बनाए हैं और इसी के साथ उन्होंने एक नया इतिहास रच दिया है.

एक और रिकॉर्ड तोड़ने से चूके गिल

शुभमन गिल ने इस सीरीज में 750 से ज्यादा रन बनाकर, एक सीरीज में भारतीय कप्तान की ओर से बनाए गए सबसे ज़्यादा रनों के मामले में सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है. गावस्कर ने 1978-79 की वेस्टइंडीज सीरीज में बतौर कप्तान 732 रन बनाए थे. इस रिकॉर्ड को 46 साल से कोई तोड़ नहीं सका था. अब गिल ने इस रिकॉर्ड को 754 रन बनाकर अपने नाम कर लिया है. हालांकि, गिल इस सीरीज में एक और बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब थे. गावस्कर ने 1971 में अपनी डेब्यू सीरीज में 774 रन बनाए थे, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज की ओर से एक सीरीज में सबसे ज़्यादा रनों का रिकॉर्ड है. गिल को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 21 रन और बनाने थे, लेकिन वह ओवल टेस्ट की दूसरी इनिंग में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए और इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को बनाने से चूक गए.

ये भी पढ़ें : साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप अलग नहीं हो रहे, बैडमिंटन स्टार के पोस्ट से सब सामने आया

गावस्कर ने क्या किया गिफ्ट?

भले ही गिल एक रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए हों, लेकिन उन्होंने जो प्रदर्शन किया है, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. सुनील गावस्कर भी गिल के प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुए. मैच के बाद गावस्कर ने शुभमन गिल को अपनी साइन की हुई एक कैप और टी-शर्ट दी. गावस्कर ने कहा,

मैं ये गिफ्ट ये सोच कर लाया था कि दूसरी इनिंग में आप मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे. हालांकि, कोई बात नहीं आप अभी ये नहीं तोड़ सके, लेकिन अब आगे की सीरीज़ के लिए ये आपके लिए बड़ी प्रेरणा बनेगी. मैं अपनी साइन की हुई कैप बहुत कम लोगों को देता हूं. ये एसजी (Sunil Gavaskar) लिखी टी-शर्ट मुझे किसी परिचित ने दी थी. पता नहीं आपको फिट आएगी कि नहीं. फिर भी मैं ये आपको गिफ्ट कर रहा हूं क्योंकि आप भी एसजी (Shubman Gill)  हैं.

गावस्कर ने शुभमन से बात करते हुए आगे कहा, 

मैं इस मैच के चौथे दिन अपना वही 'लकी जैकेट' पहनूंगा, जिसे मैंने 2021 के गाबा टेस्ट में पहना था. 

आपको बता दें, ये वही टेस्ट था, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ 2021 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. गिल ने इस मुकाबले में 91 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं, ऋषभ पंत ने नाबाद 89 रन बनाकर टीम के लिए मैच जिताऊ शॉट लगाया था.

मैच में क्या चल रहा है?

मैच की बात करें तो, भारत ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का एक बड़ा लक्ष्य रखा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 50 रन पर अपना एक विकेट गंवा दिया है. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चौथे दिन भारत की टीम इंग्लैंड के सामने कैसी चुनौती पेश करती है. टीम इंडिया को जीत के लिए अब 8 व‍िकेट की दरकार है क्योंकि क्र‍िस वोक्स चोटिल होने के कारण अब बैटिंग करने नहीं उतरेंगे.

वीडियो: रवीन्द्र जड़ेजा ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, गावस्कर-कोहली से आगे निकले

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement