साल 2024 का मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार मॉल्यिकुलर बायोलॉजिस्ट गैरी रुवकुन (GaryRuvkun) को मिला. ये पुरस्कार लेते वक्त उन्होंने कुछ मिनट एक छोटे से कीड़े को भीसमर्पित किए. कैनोरहैबडिटिस एलेगन्स (Caenorhabditis elegans) या सी एलेगन्स नाम केइस छोटे से वर्म को गैरी ने ‘धाकड़’ (Badass) कह डाला. क्या है इस सी एलेगन्स कीकहानी, जानने के लिए देखिए वीडियो.