'धुरंधर' में वेटरन एक्टर राकेश बेदी ने दमदार काम किया है. फिल्म में उन्होंने एकपाकिस्तानी पॉलिटीशियन Jameel Jamali का किरदार निभाया है. आदित्य धर की फिल्म सेउनके जुड़ने की कहानी भी दिलचस्प हैं. राकेश बेदी ने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' मेंभी काम किया है. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, 'आदित्य धर ने मुझसे कहा था किराकेश सर, मैं आपके एहसान का बदला जरूर चुकाउंगा.' हमारी इंडस्ट्री में इसका मतलबहोता है कि वो किसी और फिल्म में हमें फिर काम देंगे.' कौन-सा एहसान? ये जानने केलिए वीडियो देखें.