संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह नेबीजेपी पर जोरदार हमला किया. जिसमें उन्होंने बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों, वोट चोरीऔर सरकार के SIR के जुनून से प्रेरित 'तुगलकी फरमान' का आरोप लगाया. संजय सिंह नेबीजेपी पर और कौन से आरोप लगाए? बीजेपी ने क्या जवाब दिया? जानने के लिए पूरावीडियो देखें.