सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे, सर्दियों में ज़्यादा थकान और ज़्यादानींद क्यों आती है. इस थकान और नींद से छुटकारा कैसे पाएं. ये भी पता करेंगे कि इसमौसम में शरीर में किन पोषक तत्वों की कमी हो जाती है. और, इस कमी को दूर करने केलिए क्या खा-पी सकते हैं. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, तीखा खाने से पेट काकैंसर हो सकता है? दूसरी, फिट, हेल्दी रहने के लिए ये 5 काम करें. वीडियो देखें.