इंडिगो की बीते दिनों कई फ्लाइट्स रद्द हुईं. कहें तो हजारों में. इसे देख नागरिकउड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कंपनी के चार फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर को सस्पेंड करदिया है. यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ, जब विमानन नियामक ने इंडिगो के CEO PieterElbers को परिचालन की बहाली और भर्ती की प्रक्रिया के बारे में पूछताछ के लिए तलबकिया है. देखें वीडियो.