सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है. इसमें 80 साल के TMC सांसद सौगत रॉय संसदमें जलती हुई सिगरेट पकड़े हुए हैं. जबकि दो BJP मंत्री धूम्रपान नियमों का उल्लंघनकरने के लिए उनपर हंसते हैं. और तंज कसकते हुए कहते हैं,' सार्वजनिक स्थान परसिगरेट पीना मना है.' ये वीडियो ऐसे समय पर वायरल हो रहा है, जब BJP सांसद अनुरागठाकुर ने संसद में एक TMC सांसद पर ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया था. देखें वीडियो.