The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Maharashtra Transgender Cop Lalit Salve Gets married to His Love In Beed

शादी कर चुके इस जोड़े को देखकर यकीन नहीं होगा कि दूल्हा पहले ऐसा दिखता था

दूल्हे राजा ललित साल्वे पहले 'ललिता' थे.

Advertisement
Img The Lallantop
ललित और सीमा की शादी की तस्वीरें, जो औरंगाबाद के एक मंदिर में हुई. ( तस्वीर: मुस्तफा शेख-इंडिया टुडे)
pic
प्रेरणा
18 फ़रवरी 2020 (Updated: 18 फ़रवरी 2020, 11:19 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
16 फरवरी 2020 को महाराष्ट्र के बीड में एक शादी हुई. लड़के का नाम ललित, लड़की का सीमा. ललित और सीमा एक दूसरे को जानते थे. हाल में ही ललित ने प्रपोज किया था, और सीमा ने हां की थी.   लेकिन इस शादी की ख़ास बात ये थी कि ललित आज से दो साल पहले तक ललिता के नाम से जाने जाते थे.
बीड जिले के माजलगांव में जन्म हुआ ललित का. घरवालों ने तब नाम रखा ललिता. लेकिन उम्र बढ़ने के साथ उन्हें पता चल गया कि वो खुद को स्त्री नहीं मानते. 2010 से ही उन्हें अपने शरीर में बदलाव आते दिखने लगे थे. उन्हें अपने शरीर में कम्फर्टेबल महसूस नहीं होता था. इन सबसे जूझते हुए उन्होंने ठानी कि वो अब और नहीं झेल सकते. 2014 में उन्होंने टेस्ट कराए, तो पता चला कि उनके अन्दर पुरुषों वाला क्रोमोजोम भी मौजूद है. 2016 में उन्होंने निर्णय लिया कि वो अपना सेक्स चेंज करवाएंगे. उस वक़्त वो महाराष्ट्र पुलिस में महिला कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे.
Lalit Salve Single She The People अपनी पुलिसिया वर्दी में ललित साल्वे. इनके जेंडर चेंज ने तब भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं जब इन्हें सरकार का सपोर्ट मिला था. (तस्वीर: shethepeople)

उन्होंने 2017 में पुलिस सुपरइंटेंडेंट को लिखा कि वो सेक्स चेंज ऑपरेशन कराना चाहते हैं. वहां से उनकी अर्जी खारिज हो गई. फिर उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी डाली. कोर्ट ने कहा कि वो महाराष्ट्र एपेलेट ट्रिब्यूनल के पास जाकर सिफारिश करें. इन सबके बीच महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस को ललित के संघर्ष के बारे में  पता चला, तो उन्होंने ललित को सर्जरी कराने की इजाज़त दे दी.
32 साल के ललित साल्वे ने 2018 में सेक्स चेंज ऑपरेशन करवाया. सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल, मुंबई में. उसके बाद वापस पुलिस फ़ोर्स ज्वाइन की, पुरुष कांस्टेबल के तौर पर.
Untitled 2 शादी के बाद ललित और सीमा. (तस्वीर: मुस्तफा शेख/इंडिया टुडे)

अब उन्होंने औरंगाबाद में शादी की है. एक मंदिर में. उनकी पत्नी सीमा उनकी दूर की रिश्तेदार हैं. वो ललित के बारे में तब से पढ़ती आ रही थीं, जब से उन्होंने अपने जेंडर चेंज का सफ़र शुरू किया. जब ललित ने उन्हें शादी करने के लिए प्रपोज किया, तो सीमा ने फ़ौरन हां कर दी. शादी होने पर साल्वे ने कहा,
बचपन में हर कोई सोचता है कि उनकी शादी कैसी होगी. जैसे जैसे मैं बड़ा हुआ मुझे अहसास हुआ कि  मैं अपना लिंग बदलना चाहता हूं, मेरे सपने चकनाचूर हो गए. सर्जरी से पहले मैंने अपनी ज़िन्दगी में बहुत कुछ झेला. उसके बाद भी. मैंने सोचा कि मेरी किस्मत में शादी करना लिखा ही नहीं है. ये मुझे तब सबसे ज़्यादा लगता था जब मैं शादियां अटेंड करता था. सीमा भी कहती है कि उसे यकीन नहीं हो रहा कि उसकी शादी मुझसे हुई है. उसने मेरे बारे में सब कुछ जानने समझने के बाद ही मुझे हां की. वो मेरी इज्ज़त करती है और मेरे पेरेंट्स खुश हैं.
बीड के राजेगांव में ललित और सीमा का रिसेप्शन होगा. इसमें ललित की सर्जरी करने वाले डॉक्टर रजत कपूर और ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत आएंगे.


वीडियो: चीन में कोरोना वायरस के डर से हज़ारों लोगों को जलाने वाली बात किस सैटेलाइट इमेज से आई?

Advertisement