The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • how to make sure your skincare products do not cause acne

चेहरे पर फ़ेसवॉश, क्रीम लगाने से पहले एक चीज़ ज़रूर चेक करें, वरना दाने निकल सकते हैं

कई बार जब हम कोई नया साबुन, फ़ेसवॉश, क्रीम या मेकअप इस्तेमाल करते हैं तो 1-2 दिन के अंदर चेहरे पर दाने निकलने लगते हैं. ऐसा क्यों होता है?

Advertisement
how to make sure your skincare products do not cause acne
हर स्किनकेयर प्रोडक्ट का पैच टेस्ट करना बहुत ज़रूरी है. अगर इस प्रोडक्ट से एक्ने हो रहा है तो उस चीज़ से बने सारे प्रोडक्ट अवॉइड करें.
pic
सरवत
13 जून 2023 (Updated: 13 जून 2023, 06:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आपने एक चीज़ नोटिस की है? कई बार जब हम कोई नया साबुन, फ़ेसवॉश, क्रीम या मेकअप इस्तेमाल करते हैं तो 1-2 दिन के अंदर चेहरे पर दाने निकलने लगते हैं. इसके बाद आप वो प्रोडक्ट इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं. वो ऐसे ही पड़ा रहता है और एक्सपायर हो जाता है. पैसे बर्बाद. इससे बेहतर ये नहीं है कि आपको पहले से पता चल जाए कि वो प्रोडक्ट आपको सूट करेगा या नहीं. दाने निकलने की नौबत ही न आए. न ही आपके पैसे बर्बाद हों. ऐसा हो सकता है. कुछ साबुन, फ़ेसवॉश, क्रीम और मेकअप प्रोडक्ट्स में ऐसी चीज़ें होती हैं जिनसे दाने ज़्यादा निकलते हैं. क्या हैं वो चीज़ें, जानते हैं डॉक्टर्स से. साथ ही कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले आपको क्या करना चाहिए, ये भी जान लीजिए.

स्किन पर कौन सी चीज़ें लगाने से दाने निकलते हैं?

ये हमें बताया डॉक्टर मंदीप सिंह ने.

Dr. Mandeep Singh in Sushant Lok Phase 1,Delhi - Best Dermatologists in  Delhi - Justdial
डॉक्टर मंदीप सिंह, हेड, प्लास्टिक सर्जरी, पारस हेल्थ, गुरुग्राम

हमारे शरीर के अंदर स्किन को नमी देने के लिए कुछ ग्लैंड्स यानी ग्रंथियां होती हैं. ये ग्लैंड्स स्किन में मौजूद पोर्स यानी छेदों से खुलते हैं. कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं जो उन छेदों को बंद कर देते हैं. इनको कॉमेडोजेनिक प्रोडक्ट्स कहते हैं. कोकोनट ऑइल जैसे तेल इन पोर्स को बंद कर देते हैं. पोर्स बंद होने पर एक्ने होता है. आर्गन ऑइल से इस चीज़ को कम किया जा सकता है. 

पर हर इंसान की स्किन अलग होती है. ज़रूरी नहीं है कि केवल कोकोनट ऑइल से ही दाने निकलें. कुछ और तेलों से भी दाने निकल सकते हैं. इसलिए हर स्किनकेयर प्रोडक्ट का पैच टेस्ट करना बहुत ज़रूरी है. अगर इस प्रोडक्ट से एक्ने हो रहा है तो उस चीज़ से बने सारे प्रोडक्ट अवॉइड करें. स्किन को जानना ज़रूरी है. हम कई तरह की ख़ुशबू भी लगाते हैं. उसके अंदर मेंथोल होता है या ऐल्कोहॉल होता है. ये स्किन को ड्राई करते हैं. ड्राइनेस की वजह से भी दाने निकल आते हैं.

What Is Cystic Acne And How Do You Treat It? – SkinKraft
हर स्किनकेयर प्रोडक्ट का पैच टेस्ट करना बहुत ज़रूरी है. अगर इस प्रोडक्ट से एक्ने हो रहा है तो उस चीज़ से बने सारे प्रोडक्ट अवॉइड करें. 

साबुन, फ़ेसवॉश में फ़ोमिंग एजेंट होता है. ये फ़ोमिंग एजेंट आमतौर पर सल्फ़ेट से बनता है. जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, उनको ड्राइनेस की समस्या होती है. जिसके कारण एक्ने होता है. इसलिए सल्फ़ेट वाले प्रोडक्ट्स बंद कर के देखें. कुछ क्रीम्स काफ़ी गाढ़ी होती हैं. इनको लगाना आसान है, पर निकालना मुश्किल है. अगर ये पूरी तरह से नहीं निकलतीं तो ये भी पोर्स को ब्लॉक करती हैं, जिससे दाने निकलते हैं.

अगली बार आप जब भी कोई स्किनकेयर प्रोडक्ट मार्किट में ख़रीदने जाएं तो ये ज़रूर देख लें कि उसमें क्या-क्या मिला है. अगर कोई ऐसी चीज़ है जो आपको सूट नहीं करती, तो उसे अवॉइड करिए. चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें. 

(यहां बताई गईं बातें, इलाज के तरीके और जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

वीडियो: सेहत: जंक फूड, फ्रेंट फ्राइस खाना पसंद करते हैं? ये वीडियो देखें

Advertisement