विकिपीडिया का नाम आप जानते होंगे. नाम न भी सुना हो मगर इस्तेमाल जरूर किया होगा.दुनियाभर की जानकारी यहां मिलती है. इसी फाउंडेशन की जनरल काउंसल अमांडा केटन नेआईटी मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने लिखा है, किइंटरमीडियरी लायबिलिटी नियमों में जो बदलाव सुझाये गए हैं, उन पर दुबारा विचार कियाजाए.