भारत जिस G20 Summit के आयोजन के लिए लंबे समय से तैयारियां कर रहा था. आज 9 सितंबरको उसका आगाज हो गया है. पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन केप्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत सभी मेनमान राष्ट्राध्यक्षों का गर्मजोशी से स्वागतकिया. इसी दौरान पीएम मोदी ने अफ्रीकी यूनियन को G20 समूह में भी शामिल किया. आजकहानी साउथ अफ्रीका की. जानने के लिए देखें वीडियो.