ईरान (Iran) ने पिछले हफ्ते से भारत से चाय और बासमती चावल के आयात के लिए नएकांट्रैक्ट्स पर पूरी तरह रोक लगा दी है. अचानक से रोके गए कांट्रैक्ट्स के बारेमें ईरान की तरफ से अभी कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है. लेकिन भारतीय निर्यातकों कामानना है कि ईरान में हिजाब विरोधी आंदोलनों के चलते वहां दुकानें, होटल और बाजारबंद हैं, शायद इसलिए नए कॉन्ट्रैक्ट्स पर रोक लगाई गई है.