जब भाजपा गुजरात में दूसरे दौर के प्रचार में व्यस्त थी, तब गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल प्रचार अभियान से नदारद थे. सवाल पूछे जा रहे थे कि क्या सीआर पाटिल को चुनाव प्रचार से दूर रखा जा रहा है. लेकिन नेतानगरी में पता चला कि सीआर पाटिल प्रचार में क्यों नहीं दिख रहे थे, पार्टी ने उन्हें क्या काम दिया?