दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G20 Leaders Summit का आयोजन होने वाला है. इसे लेकर दिल्ली में जोरदार तैयारियां चल रही हैं. सब जगह सफाई, फूल, लाइट, फव्वारे और लंगूरों के कट आउट लगे हैं. लेकिन इन सब चकाचक तैयारियों के बीच सवाल आया दिल्ली मेट्रो और सुरक्षा व्यवस्था का. सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ाई गईं. लोगों द्वारा भी और जाने-अनजाने पुलिस से भी ये कांड हो गया. देखें वीडियो.