मुंबई सेशन कोर्ट ने बुल्ली बाई ऐप (Bulli Bai app) केस में गिरफ्तार किए गए तीनआरोपियों नीरज बिश्नोई, नीरज सिंह और ओंकारेश्वर ठाकुर को जमानत दे दी है. कोर्ट नेसुनवाई शुरू होने में अधिक समय लगने के कारण आरोपियों को बेल दिया है. मुंबई पुलिस(Mumbai Police) ने तीनों आरोपियों को जनवरी, 2022 में हिरासत में ले लिया था.पुलिस के मुताबिक ओंकारेश्वर ठाकुर ने ऐप के लिए सोर्स कोड दिया था, नीरज बिश्नोईने बुल्ली बाई ऐप बनाया था और नीरज सिंह ने तस्वीरें सर्कुलेट की थीं. इन तीनोंआरोपियों पर यौन उत्पीड़न, मानहानि, नफरत फैलाने और आपराधिक साजिश का आरोप लगा है.