कंगना रनौत के किसान आंदोलन वाले बयान के बाद पूरे देश में बवाल चल रहा है. राहुलगांधी, अखिलेश यादव समेत विपक्ष के तमाम नेताओं ने BJP पर जमकर निशाना साध रहे हैं.अखिलेश यादव ने तो कंगना के बयान को बीजेपी की स्क्रिप्ट तक बता दिया. पप्पू यादवने भी पूरी पार्टी पर तंज कसा है. दरअसल कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि आज हमाराशीर्ष नेतृत्व कमजोर होता तो बांग्लादेश जैसी स्थिति भारत में भी हो सकती थी. यहांकिसान आंदोलन के दौरान क्या हुआ, वो सबने देखा. कैसे प्रोटेस्ट के नाम पर वॉयलेंसफैलाया गया. वहां रेप हो रहे थे. मारकर लाशों को लटकाया जा रहा था. आगे उन्होंनेक्या कहा? जानने के लिए देखें वीडियो.